Madhya Pradesh Quiz-58 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से कौन सा शहर मालवा के पठार क्षेत्र में नहीं बसा है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) देवास
(D) इन्दौर
      
Answer : जबलपुर
Question. 2 - मध्य प्रदेश का सबसे अधिक निचला क्षेत्र कौन सा है ?
(A) बुन्देलखण्ड का पठार
(B) बघेलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) नर्मदा-सोन घाटी
      
Answer : बघेलखण्ड का पठार
Question. 3 - मध्य प्रदेश में बाघ के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध कब लगा ?
(A) 1969 में
(B) 1968 में
(C) 1967 में
(D) 1970 में
      
Answer : 1970 में
Question. 4 - मध्य प्रदेश के किस भाग में खिनज सम्पदा अधिक है ?
(A) मध्य भाग
(B) पूर्वी-दक्षिणी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) पश्चिमी भाग
      
Answer : पूर्वी-दक्षिणी भाग
Question. 5 - प्रसिद्ध उदयगिरि गुफा कहाँ है ?
(A) विदिशा
(B) जबलपुर
(C) होशंगावाद
(D) धार
      
Answer : विदिशा
Question. 6 - मध्य प्रदेश में आकाशवाणी व्यावसायिक विज्ञापन सेवा कब प्रारम्भ हुई ?
(A) 1973
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
      
Answer : 1975
Question. 7 - माण्डला किले के चारों ओर किस नदी का घेरा है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) महानदी
(D) सोन नदी
      
Answer : नर्मदा नदी
Question. 8 - मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है ?
(A) कपड़ा उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लोहा उद्योग
(D) लोहा-इस्पात उद्योग
      
Answer : कपड़ा उद्योग
Question. 9 - मध्य प्रदेश में नोट छापने का कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) रीवा
(C) होशंगाबाद
(D) छतरपुर
      
Answer : होशंगाबाद
Question. 10 - मध्य प्रदेश में डाक्टर सर्किल का प्रारंभिक मुख्यालय कहाँ था ?
(A) नागपुर
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
      
Answer : नागपुर