Madhya Pradesh Quiz-57 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजघाट वृहत विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?
(A) धसान नदी
(B) सिंध नदी
(C) बेतवा नदी
(D) काली सिंध नदी
      
Answer : बेतवा नदी
Question. 2 - मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
(A) मंदसौर
(B) गुना
(C) राजगढ़
(D) धार
      
Answer : मंदसौर
Question. 3 - भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है ?
(A) झाबुआ
(B) बालाघाट
(C) मण्डला
(D) खण्डवा
      
Answer : झाबुआ
Question. 4 - मध्य प्रदेश में स्थित भारत भवन किस से संबन्धित है ?
(A) ललित कला
(B) प्रदर्शनकारी कला
(C) साहित्य
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 5 - मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?
(A) नर्मदा महानदी
(B) इंद्रावती नदी
(C) बेतवा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इंद्रावती नदी
Question. 6 - मध्य प्रदेश में पुलिस संभागों की संख्या कितनी है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 14
      
Answer : 14
Question. 7 - मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
(A) 4 अगस्त, 1970
(B) 17 फरवरी, 1980
(C) 6 अक्टूबर, 1983
(D) 30 अप्रैल, 1977
      
Answer : 30 अप्रैल, 1977
Question. 8 - मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शासकीय कर्मचारी किस विभाग में है ?
(A) पुलिस
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) विद्युत
      
Answer : शिक्षा
Question. 9 - निम्नलिखित में से कौन से स्थान में तापीय विद्युत केंद्र स्थित नहीं है ?
(A) चांदनी
(B) पेंच
(C) अमरकंटक
(D) सतपुड़ा
      
Answer : पेंच
Question. 10 - मध्य प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप किस क्षेत्र में अधिक रहता है ?
(A) दक्षिणी-पूर्वी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) दक्षिणी-पश्चमी भाग
(D) उत्तरी भाग
      
Answer : उत्तरी भाग