Rajasthan Krishi Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सर्वाधिक अनाज उत्पन्न करने वाला जिला है-
(A) गंगानगर
(B) चुरू
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
      
Answer : गंगानगर
Question. 2 - बल बीविल कीड़े का संबंध है-
(A) जौ
(B) जीरा
(C) कपास
(D) गेहूँ
      
Answer : कपास
Question. 3 - कांगणी किस क्षेत्र कि फसल है-
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पश्चिमी
(D) पूर्वी
      
Answer : दक्षिणी
Question. 4 - लाल सड़न रोग किस फसल में होता है-
(A) चावल
(B) मक्का
(C) जो
(D) गन्ना
      
Answer : गन्ना
Question. 5 - राजस्थान में कपास को ग्रामीण भाषा में क्या कहा जाता है -
(A) बाणिया
(B) सोदा
(C) कैरी
(D) बोरठ
      
Answer : बाणिया
Question. 6 - कृषक साथी योजना का सम्बन्ध है -
(A) फसलों के विक्रय से
(B) कृषकों की बीमा से
(C) बीजों के विपणन से
(D) फसलों के उत्पादन से
      
Answer : कृषकों की बीमा से
Question. 7 - राजस्थान का कौनसा जिले खस उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है -
(A) सवाई माधोपुर
(B) जयपुर
(C) नागौर
(D) गंगानगर
      
Answer : सवाई माधोपुर
Question. 8 - राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल है -
(A) बाजरा
(B) जो
(C) गेहुं
(D) चावल
      
Answer : बाजरा
Question. 9 - माल्ट किससे बनता है-
(A) चावल
(B) जौ
(C) मक्का
(D) बाजरा
      
Answer : जौ
Question. 10 - उनालु की फसलें सामान्यतः बोई जाती है-
(A) मार्च-अप्रैल
(B) जुन-जुलाई
(C) अगस्त-सितंम्बर
(D) अक्टुबर-नवम्बर
      
Answer : अक्टुबर-नवम्बर