Republic Day 26 January Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 26 जनवरी, 2020 को भारत में गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य अतिथि कौन होगा?
(A) राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (President Cyril Ramaphosa)
(B) राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (President Jair Bolsonaro)
(C) राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (President François Hollande)
(D) प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Prime Minister Shinzo Abe)
      
Answer : राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (President Jair Bolsonaro)
Question. 2 - 1950 में भारत की पहली गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) राजा त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह (King Tribhuvan Bir Bikram Shah)
(B) किंग जिग्मे दोरजी वांगचुक (King Jigme Dorji Wangchuck)
(C) राष्ट्रपति सुकर्णो (President Sukarno)
(D) राजा नोरोडॉम सिहानोक (King Norodom Sihanouk)
      
Answer : राष्ट्रपति सुकर्णो (President Sukarno)
Question. 3 - 26 जनवरी, 1958 को भारत की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) मार्शल ये जियानयिंग (Marshal Ye Jianying)
(B) रक्षा मंत्री जियोर्जी झूकोव (Minister of Defence Georgy Zhukov)
(C) प्रधानमंत्री विगगो कैंपमैन (Prime Minister Viggo Kampmann)
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मार्शल ये जियानयिंग (Marshal Ye Jianying)
Question. 4 - भारत में गणतंत्र दिवस परेड में यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधियों को कितनी बार आमंत्रित किया गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
      
Answer : 5
Question. 5 - निम्नलिखित में से किस देश से भारत में गणतंत्र दिवस परेड 2018 समारोह में मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया गया था?
(A) ब्रुनेई (Brunei)
(B) इंडोनेशिया (Indonesia)
(C) लाओस (Laos)
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - पाकिस्तान से भारत में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए पहले व्यक्ति का नाम बताइए?
(A) मलिक गुलाम मोहम्मद (Malik Ghulam Muhammad)
(B) मोहम्मद ज़ाहिर शाह (Mohammed Zahir Shah)
(C) राणा अब्दुल हमीद (Rana Abdul Hamid)
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मलिक गुलाम मोहम्मद (Malik Ghulam Muhammad)
Question. 7 - 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) शिंजो आबे (Shinzo Abe)
(B) बराक ओबामा (Barack Obama)
(C) शेख मोहम्मद बिन जायद (Sheikh Mohammed bin Zayed)
(D) थॉन्गलौन सिसोलिथ (Thongloun Sisoulith)
      
Answer : बराक ओबामा (Barack Obama)
Question. 8 - 2019 गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) हलीमा याकूब (Halimah Yacob)
(B) प्रथुथ चान-ओशा (Prayuth Chan-ocha)
(C) फ्रांस्वा ओलांद (François Hollande)
(D) सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa)
      
Answer : सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa)
Question. 9 - 2000 में भारत के गणतंत्र दिवस परेड में, ओलेगुन ओबासंजो मुख्य अतिथि थे. वह किस देश के है?
(A) अल्जीरिया (Algeria)
(B) मॉरीशस (Mauritius)
(C) नाइजीरिया (Nigeria)
(D) ब्राजील (Brazil)
      
Answer : नाइजीरिया (Nigeria)
Question. 10 - 1951 में भारत के दूसरे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह (Tribhuvan Bir Bikram Shah)
(B) जॉर्जी झूकोव (Georgy Zhukov)
(C) राजकुमार फिलिप (Prince Philip)
(D) क्लेमेंट वोरोशिलोव (Kliment Voroshilov)
      
Answer : त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह (Tribhuvan Bir Bikram Shah)