BSTC GK EXAM PAPER 2014 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अजरख - छापा कपड़े के दोनों ओर छापना किस स्थान की विशेषता है
(A) सीकर
(B) बाड़मेर
(C) जयपुर
(D) टोंक
      
Answer : बाड़मेर
Question. 2 - देश हितैषणी सभा की स्थापना 1877 में कहाँ की गई ?
(A) उदयपुर में
(B) कोटा में
(C) डूंगरपुर में
(D) बीकानेर में
      
Answer : उदयपुर में
Question. 3 - जयपुर में जन्तर - मन्तर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया
(A) सवाई जयसिंह
(B) प्रतापसिंह
(C) ईश्वरीसिंह
(D) माधोसिंह
      
Answer : सवाई जयसिंह
Question. 4 - किस दुर्ग को सोनार - दुर्ग कहा गया है
(A) रणथम्भौर
(B) जैसलमेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) मेहरानगढ़
      
Answer : जैसलमेर
Question. 5 - राजस्थान के उस एकमात्र मंदिर का नाम बताइये , जिसका परकोटा एक मस्लिम शासक या सेनापति द्वारा निर्मित किया गया
(A) सारणेश्वर महादेव का मन्दिर
(B) सीकर का हर्षनाथ का मन्दिर
(C) सालासर में स्थित हनुमान जी का मन्दिर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सारणेश्वर महादेव का मन्दिर
Question. 6 - पश्चिमी राजस्थान का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त जिला कौनसा है
(A) जोधपुर
(B) सिरोही
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 7 - किस दिन गाय की बछड़े सहित पूजा की जाती है
(A) बच्छ बारस
(B) राधाष्टमी
(C) जलझूलनी एकादशी
(D) अनन्त चतुर्दशी
      
Answer : बच्छ बारस
Question. 8 - कौन भगत पंथ का संस्थापक था
(A) पन्नालाल शर्मा
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) माणक्यलाल वर्मा
(D) गुरु गोविन्द गिरि
      
Answer : गुरु गोविन्द गिरि
Question. 9 - कौनसा शहर तलवार निर्माण के लिए प्रसिद्ध है
(A) सिकन्दरा
(B) सिरोही
(C) ब्यावर
(D) अलवर
      
Answer : सिरोही
Question. 10 - लहरिया ( ओरणा ) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढ़ा जाता है
(A) माघ
(B) फाल्गुण
(C) श्रावण
(D) कार्तिक
      
Answer : श्रावण
Question. 11 - राजस्थान में हड़प्पा सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल कालीबंगा किस जिले में स्थित है
(A) गंगानगर
(B) हनुमानगढ़
(C) बीकानेर
(D) चूरू
      
Answer : हनुमानगढ़
Question. 12 - मालदेव और शेरशाह के मध्य युद्ध किस स्थल पर लड़ा गया
(A) सुमेल
(B) लोहावट
(C) खानवां
(D) ओसियां
      
Answer : सुमेल
Question. 13 - राजपूताना के किस राज्य ने सर्वप्रथम अकबर की अधीनता स्वीकार की
(A) बीकानेर
(B) रणथम्भौर
(C) आमेर
(D) मारवाड़
      
Answer : आमेर
Question. 14 - राजस्थान के किस राज्य के शासक को महारावल कहा जाता था
(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) आमेर
(D) डूंगरपुर
      
Answer : डूंगरपुर
Question. 15 - 1857 के विप्लव के समय कौन कोटा राज्य का पॉलिटिकल एजेन्ट था
(A) जनरल राबर्ट्स
(B) मेजर बर्टन
(C) सेल्डर
(D) जेम्स विलियम
      
Answer : मेजर बर्टन
Question. 16 - राजस्थान में मत्स्य संघ का विलय किया गया
(A) 25 मार्च 1948
(B) 18 अप्रेल 1948
(C) 18 मार्च , 1948
(D) 30 मार्च 1949
      
Answer : 18 मार्च , 1948
Question. 17 - 8 फरवरी 1921 कोड्यूक ऑफ कनॉट द्वारा नरेन्द्र मंडल का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) मुम्बई में
(B) दिल्ली में
(C) कोलकाता में
(D) सिरोही में
      
Answer : दिल्ली में
Question. 18 - सीतामाता वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है
(A) कोटा
(B) सिरोही
(C) बूंदी
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 19 - ग्रीष्म ऋतु में राज्य के थार मरुस्थल में नमी की मात्रा लगभग कितनी प्रतिशत होती है ?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 1 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 9 प्रतिशत
      
Answer : 1 प्रतिशत
Question. 20 - राजस्थान की वह नदी जो अपनी शुष्कता के लिए प्रसिद्ध है तथा मीणा जाति के लोग इसे गंगा की तरह पवित्र मानते हैं ?
(A) माही नदी
(B) चम्बल नदी
(C) सूकड़ी नदी
(D) गोमती नदी
      
Answer : सूकड़ी नदी
Question. 21 - कौनसा क्रांतिकारी राजस्थान का निवासी नहीं था
(A) केसरी सिंह बारहट
(B) गोपाल सिंह खरवा
(C) विजय सिंह पथिक
(D) अर्जुन लाल सेठी
      
Answer : विजय सिंह पथिक
Question. 22 - घग्घर नदी के किनारे स्थित तलवाड़ा झील ( राजस्थान की सर्वाधिक नीची झील ) किस जिले में स्थित है ?
(A) पाली
(B) डूंगरपुर
(C) हनुमानगढ
(D) गंगानगर
      
Answer : हनुमानगढ
Question. 23 - किसने जैसलमेर में पाँच पटवा हवेलियों का निर्माण करवाया
(A) गुमानमल
(B) जोधमल
(C) भारमल
(D) जयमल
      
Answer : गुमानमल
Question. 24 - निम्नलिखित में से कौनसा पशु मेला नहीं है
(A) नागौर
(B) पुष्कर
(C) रामदेवरा
(D) तिलवाड़ा
      
Answer : रामदेवरा
Question. 25 - किसे 1974 में ब्ल्यू पॉटरी के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया गया
(A) अर्जुन प्रजापति
(B) कृपाल सिंह शेखावत
(C) कुदरत सिंह
(D) भूरसिंह शेखावत
      
Answer : कृपाल सिंह शेखावत
Question. 26 - पन्नालाल शाह तालाब , जो स्वामी विवेकानन्द से सम्बन्धित है , किस जिले में है ?
(A) झुंझुनू
(B) जालौर
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
      
Answer : झुंझुनू
Question. 27 - मारवाड़ परगना री विगत का लेखक था
(A) उद्योतन सूरी
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) नैणसी
(D) जायसी
      
Answer : नैणसी
Question. 28 - बातों की फुलवारी का लेखक कौन था
(A) कन्हैयालाल सेठिया
(B) जानकवि
(C) विजयदान देथा
(D) भावभट्ट
      
Answer : विजयदान देथा
Question. 29 - राजस्थान की प्रथम महिला मांड गायिका कौन थी , जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
(A) अल्लाह जिलाई बाई
(B) माँगी बाई
(C) गवरी बाई
(D) बन्नो बेगम
      
Answer : अल्लाह जिलाई बाई
Question. 30 - कन्दोरा नामक आभूषण औरतों द्वारा पहना जाता है
(A) नाक में
(B) कान में
(C) कमर में
(D) पाँव में
      
Answer : कमर में
Question. 31 - किस स्थान को बांगड़ का जलियांवाला बाग कहा जाता है
(A) मानगढ़
(B) डाबी
(C) दूधवाखारा
(D) घड़साना
      
Answer : मानगढ़
Question. 32 - सौभाग्यसागर तालाब किस जिले में स्थित है ?
(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर
(C) दौसा
(D) जालौर
      
Answer : जोधपुर में
Question. 33 - लूणी नदी का उद्गम होता है
(A) उदयपुर जिले की दक्षिणी - पश्चिमी अरावली पहाड़ियाँ
(B) अजमेर के नागपहाड़ की पहाड़ियों से
(C) कालका के समीप हिमालय की शिवालिक पहाड़ियाँ
(D) जयपुर जिले की सेवर की पहाड़ियाँ
      
Answer : अजमेर के नागपहाड़ की पहाड़ियों से
Question. 34 - भैंस की नस्ल कौनसी है
(A) मुर्रा
(B) मालपुरी
(C) राठी
(D) मालाणी
      
Answer : मुर्रा
Question. 35 - पर्यटकों का मुख्य आकर्षण जगमंदिर राजप्रासाद कहाँ स्थित है
(A) जयपुर
(B) करौली
(C) उदयपुर
(D) झुंझुनूं
      
Answer : उदयपुर
Question. 36 - प्रसिद्ध बादला ( वाटर बोटल ) राजस्थान के किस शहर से संबंधित है
(A) नागौर
(B) गंगानगर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
      
Answer : जोधपुर
Question. 37 - नृत्य की किस शैली से दयाराम संबंधित था
(A) भवाई
(B) गरबा
(C) गैर
(D) घूमर
      
Answer : भवाई
Question. 38 - जोधपुर में स्थित बहूजी का तालाब को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) स्वरूपसागर तालाब
(B) सौभाग्यसागर तालाब
(C) मोठसा तालाब
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : स्वरूपसागर तालाब
Question. 39 - राजस्थान का पर्यटन विभाग ऊँट उत्सव कहाँ आयोजित करता है
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 40 - गणगौर के अवसर पर गरासियों द्वारा किये जाने वाला सामूहिक नृत्य कौनसा है
(A) घूमर
(B) तेरहताली
(C) वालर
(D) गरबा
      
Answer : वालर
Question. 41 - स्वतंत्रता सेनानी सावित्री देवी भाटी किस राज्य से संबंधित थी
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) भरतपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 42 - लोहागढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है
(A) सवाईमाधोपुर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) अलवर
      
Answer : भरतपुर
Question. 43 - स्त्रियों द्वारा किया जाने वाले तेरहताली नृत्य किस जाति द्वारा किया जाता है
(A) भील
(B) जोगी
(C) कामड़
(D) चारण
      
Answer : कामड़
Question. 44 - बाड़मेर जिले के किस स्थान पर गजसिंह और राजेन्द्रसिंह ( पानी वाले बाबा ) के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संगठन जल भागीरथी फाउण्डेशन द्वारा जल पिरामिड का निर्माण किया गया है
(A) गूमठ
(B) रूपी राजा बेरी
(C) पचपदरा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : रूपी राजा बेरी
Question. 45 - गोरबन्द से किस पशु का श्रृंगार किया जाता है
(A) बकरी
(B) ऊँट
(C) घोड़ा
(D) बैल
      
Answer : ऊँट
Question. 46 - सुमेलित युग्म है
(A) जयपुर - ढूंढाड़
(B) जोधपुर - मरू
(C) उदयपुर - मेदपाट
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 47 - राजस्थान के किस राज्य में 1942 में आजाद मोर्चे का गठन किया गया ?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) बाँसवाड़ा
      
Answer : जयपुर
Question. 48 - किस बाग में हॉल ऑफ हीरोज ( देवताओं की शाल ) स्थित है
(A) मण्डोरी
(B) ओसियां
(C) शेरगढ़
(D) बालोतरा
      
Answer : मण्डोरी
Question. 49 - कौनसी जाति पाबूजी की अनुयायी है
(A) थोरी
(B) गुर्जर
(C) चारण
(D) जाट
      
Answer : थोरी