BSTC GK EXAM PAPER -2016 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चारण कवियों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी भाषा का साहित्यिक रूप है
(A) पिंगल
(B) डिंगल
(C) ब्रज
(D) ढूंढाड़ी
      
Answer : डिंगल
Question. 2 - बूंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार सूर्यमल्ल मिश्रण ने किस ग्रन्थ की रचना की ?
(A) गुणरूपक
(B) वंश भास्कर
(C) खुमाण रासो
(D) बुद्ध विलास
      
Answer : वंश भास्कर
Question. 3 - सुप्रसिद्ध बणी - ठणी किस शैली से संबंधित है ?
(A) जयपुर शैली
(B) बूंदी शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) कोटा शैली
      
Answer : किशनगढ़ शैली
Question. 4 - राजस्थान के किस जिले में आकल लकड़ी जीवाश्म पार्क स्थित है
(A) श्रीगंगानगर
(B) जैसलमेर
(C) अलवर
(D) चूरू
      
Answer : जैसलमेर
Question. 5 - हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(A) 1563 ई . में
(B) 1557 ई . में
(C) 1567 ई . में
(D) 1576 ई . में
      
Answer : 1576 ई . में
Question. 6 - राजस्थान के निम्नलिखित में किस अभ्यारण्य में सफारी पार्क विकसित किया गया ?
(A) रणथम्भौर
(B) मरू उद्यान
(C) सरिस्का
(D) मुकन्दरा
      
Answer : रणथम्भौर
Question. 7 - करणी माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) देशनोक ( बीकानेर )
(B) ऑसिया ( जोधपुर )
(C) आसपुर ( डूंगरपुर )
(D) जैतारण ( पाली )
      
Answer : देशनोक ( बीकानेर )
Question. 8 - राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया ?
(A) कच्छावाह
(B) गहलोत
(C) मुहिल
(D) राठौड़
      
Answer : कच्छावाह
Question. 9 - विजयस्तम्भ किस किले में स्थित है ?
(A) जालौर दुर्ग
(B) कुंभलगढ़ दुर्ग
(C) मयूरध्वज गढ़
(D) चित्तौड़ दुर्ग
      
Answer : चित्तौड़ दुर्ग
Question. 10 - राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) अनिश्चित काल
      
Answer : 5 वर्ष
Question. 11 - वर्तमान में राजस्थान में संभागों की संख्या है
(A) पाँच
(B) आठ
(C) सात
(D) छः
      
Answer : सात
Question. 12 - क्रांतिकारी रचना चेतावनी रा चंगूट्या के रचियता हैं
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) कन्हैया लाल सेठिया
(C) अर्जुन सिंह
(D) नैनसी
      
Answer : केसरी सिंह बारहठ
Question. 13 - राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
      
Answer : बीकानेर
Question. 14 - नाथद्वारा किस सम्प्रदाय का मंदिर है ?
(A) जैन
(B) शैव्य
(C) वैष्णव
(D) बौद्ध
      
Answer : वैष्णव
Question. 15 - राजस्थान में ताँबे की खाने कहाँ हैं ?
(A) गोटन
(B) खेतड़ी
(C) कोलायत
(D) जावर
      
Answer : खेतड़ी
Question. 16 - राजस्थान राज्य का राज्य वृक्ष है
(A) बबूल
(B) नीम
(C) खेजड़ी
(D) सागवान
      
Answer : खेजड़ी
Question. 17 - राजस्थान के एकीकरण का श्रेय जाता है
(A) हीरालाल शास्त्री को
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू को
(D) लार्ड माउंटबेटन को
      
Answer : सरदार वल्लभ भाई पटेल को
Question. 18 - राजस्थान की निम्नलिखित में से कौनसी नदी बारह मास बहती है ?
(A) गम्भीरी
(B) काटली
(C) लूणी
(D) चंबल
      
Answer : चंबल
Question. 19 - राजस्थान के किस शहर को झीलों की नगरी कहा जाता है ?
(A) राजसमंद
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) उदयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 20 - मेवाती बोली से संबंधित जिला है
(A) जयपुर
(B) सीकर
(C) कोटा
(D) अलवर
      
Answer : अलवर
Question. 21 - राजस्थान की प्रमुख नकदी फसल है
(A) चुकन्दर
(B) कपास
(C) मूंगफली
(D) गन्ना
      
Answer : कपास
Question. 22 - राजस्थान में स्थित राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का नाम है
(A) केवलादेव
(B) रणथम्भौर
(C) सरिस्का
(D) दर्रा
      
Answer : केवलादेव
Question. 23 - मेवाड़ का बिजौलिया आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ ?
(A) गुलाबचन्द
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जमनालाल बजाज
(D) केसरी सिंह बारहट
      
Answer : विजय सिंह पथिक
Question. 24 - राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु उत्तरदायी उपक्रम है
(A) आर . एफ . सी .
(B) रीको
(C) आर . टी . डी . सी .
(D) उद्योग निदेशालय
      
Answer : आर . टी . डी . सी .
Question. 25 - प्रसिद्ध राजस्थानी लोकनृत्यांगना गुलाबो का संबंध किस नृत्य से है
(A) बागड़िया नृत्य
(B) पनिहारी नृत्य
(C) घुड़ला नृत्य
(D) कालबेलिया नृत्य
      
Answer : कालबेलिया नृत्य
Question. 26 - इनमें से खारे पानी की झील कौनसी है ?
(A) जयसमंद
(B) फॉयसागर
(C) राजसमंद
(D) पंचपदरा
      
Answer : पंचपदरा
Question. 27 - राजस्थान की राज्यपाल बनने वाली प्रथम महिला है
(A) श्रीमती गायत्री देवी
(B) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(C) श्रीमती गिरिजा व्यास
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
      
Answer : श्रीमती प्रतिभा पाटिल
Question. 28 - बासमती किस्म है
(A) गेहूँ की
(B) चावल की
(C) सरसों की
(D) मूंगफली की
      
Answer : चावल की
Question. 29 - किसके समय में ह्वेनसांग ( युवान - च्यांग ) राजस्थान आया ?
(A) राणा सांगा के
(B) राणा कुम्भा के
(C) हर्षवर्धन के
(D) राजा भारमल के
      
Answer : हर्षवर्धन के
Question. 30 - जैसलमेर में कौनसा उत्सव मनाया जाता है ?
(A) मरू उत्सव
(B) माहरो उत्सव
(C) धोरां रा उत्सव
(D) राजस्थान उत्सव
      
Answer : मरू उत्सव
Question. 31 - भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में है ?
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) धौलपुर
      
Answer : अलवर
Question. 32 - निम्नलिखित शहरों में से राजस्थान का उच्च न्यायालय किस शहर में है
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 33 - भटनेर का किला निम्नलिखित में से किस जिले में है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) सीकर
      
Answer : हनुमानगढ़
Question. 34 - राजस्थान भाषा की कृति पाथल और पीथल किसकी कृति है ?
(A) कन्हैयालाल सेठिया
(B) राम सिंह
(C) विजयदान देथा
(D) सुन्दरदास
      
Answer : कन्हैयालाल सेठिया
Question. 35 - हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात् महाराणा प्रताप ने निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ अपनी राजधानी स्थापित की ?
(A) दिवेर
(B) खमनौर
(C) चावण्ड
(D) गोगुन्दा
      
Answer : चावण्ड
Question. 36 - बलुई व दोमट मिट्टी पर ही की जाने वाली पीपरमेन्ट की खेती जिसे शिवाला खेती भी कहते हैं , के उत्पादित होने का एकमात्र स्थान कौनसा है ?
(A) खण्डार ( सवाई माधोपुर )
(B) सांगानेर ( जयपुर )
(C) संगरिया ( हनुमानगढ़ )
(D) हर्ष ( सीकर )
      
Answer : खण्डार ( सवाई माधोपुर )
Question. 37 - राजस्थान में 1857 की क्रांति का आरम्भ किस स्थान से हुआ ?
(A) ऐरनपुरा
(B) नसीराबाद
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर
      
Answer : नसीराबाद
Question. 38 - निम्न में से किसे निमाड़ का कबीर कहते हैं ?
(A) संत अफजल
(B) संत रामदेव
(C) संत धनाजी
(D) संत पीपा जी
      
Answer : संत अफजल
Question. 39 - बादशाह का मेला भरता है
(A) ब्यावर में
(B) कोटा में
(C) सवाईमाधोपुर में
(D) दौसा में
      
Answer : ब्यावर में
Question. 40 - राजस्थान में सास - बहू का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) चौहटन
(B) गोगुन्दा
(C) नागदा
(D) भीनमाल
      
Answer : नागदा
Question. 41 - पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर किस राजकुमार की जान बचाई ?
(A) उदयसिंह
(B) मानसिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उदयसिंह
Question. 42 - राजस्थान मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है
(A) 15
(B) 20
(C) 30
(D) 25
      
Answer : 30
Question. 43 - वालर नृत्य निम्नलिखित में से जनजाति का प्रमुख नृत्य है ?
(A) मीणा
(B) कंजर
(C) गरासिया
(D) डामोर
      
Answer : कंजर
Question. 44 - राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं
(A) 36 %
(B) 50 %
(C) 33 %
(D) 30 %
      
Answer : 50 %
Question. 45 - राजस्थान में वस्त्र उद्योग का प्रसिद्ध नगर है
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 46 - मीराबाई के बचपन का नाम क्या था ?
(A) नेतल
(B) पेमल
(C) सुना
(D) कमल
      
Answer : पेमल
Question. 47 - कंठी नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है ?
(A) कान में
(B) सिर पर
(C) गले में
(D) हाथ में
      
Answer : गले में
Question. 48 - पृथ्वीराज व जयचन्द के मध्य वैमनस्य का कारण था
(A) पद्मावती
(B) करूणावती
(C) संयोगिता
(D) दुर्गावती
      
Answer : संयोगिता
Question. 49 - यत ब्रह्मण्डे तत पिण्डे नामक राजव्यवस्था , जिसका ढांचा ब्रह्माण्ड की रचना के आधार पर बनाया गया है , किस राजवंश में लागू था ?
(A) मेवाड़ का गहलोत
(B) जयपुर का कच्छवाह
(C) जैसलमेर के भाटी
(D) मारवाड़ के राठौड़
      
Answer : मेवाड़ का गहलोत
Question. 50 - राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) कोटा
(C) बाँसवाड़ा
(D) रावतभाटा
      
Answer : रावतभाटा