Rajasthan Nadiya Quiz Part-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य को किस नदी का बहाव क्षेत्र तोरावाटी है ?
(A) चम्बल
(B) लूनी
(C) काँतली
(D) माही
      
Answer : काँतली
Question. 2 - राजस्थान की जवार्इ नदी पर स्थित जवार्इ बाँध किस जिले में स्थित है ।
(A) जालौर
(B) पाली
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
      
Answer : पाली
Question. 3 - राजस्थान की कौनसी नदी पर सबसे अधिक बाँध बनाये गये है।
(A) बनास
(B) माही
(C) चम्बल
(D) लूनी
      
Answer : चम्बल
Question. 4 - निम्न में से कौनसी नदी दक्षिणी राजस्थान में नही बहती है?
(A) माही
(B) जाखम
(C) अनास
(D) घग्गर
      
Answer : घग्गर
Question. 5 - मेहद झील से निकलने वाली राजस्थान की प्रमुख नदी है ।
(A) चम्बल
(B) लूणी
(C) माही
(D) पश्चिमी बनास
      
Answer : माही
Question. 6 - निम्न में से कौनसी नदी है जो अरावली की पहाड़ियों से होकर नहीं निकलती है?
(A) मीठड़ी
(B) सूकड़ी
(C) बाण्डी
(D) जोजड़ी
      
Answer : जोजड़ी
Question. 7 - कडाना बांध किसी नदी पर स्थित है
(A) चम्बल
(B) लूणी
(C) माही
(D) पश्चिमी बनास
      
Answer : माही