Rajasthan Sahkarita Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बेगार का काम करने वाली स्त्री को क्या कहते है?
(A) वेड
(B) वेठणी
(C) वेगड़ी
(D) वेटीजणौ
      
Answer : वेठणी
Question. 2 - राज्य में 6 महिला नागरिक सहकारी बैंक किन जगहों पर स्थित हैं ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 3 - संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को अंतराष्ट्रीय सहकारी वर्ष घेषित किया ?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2003
(D) 2012
      
Answer : 2012
Question. 4 - सहकारी ध्वज में कितने रंग होते है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
      
Answer : 7
Question. 5 - राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधयेक कब पारित किया गया ?
(A) 1953
(B) 1952
(C) 1954
(D) 1955
      
Answer : 1953
Question. 6 - किस वर्ष को सहकारी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया ?
(A) वर्ष 2003 को
(B) वर्ष 2009 को
(C) वर्ष 2004 को
(D) वर्ष 2010 को
      
Answer : वर्ष 2004 को
Question. 7 - सहकारी क्षेत्र में र्इाबगोल का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) माउण्ट आबू
(B) आबू रोड
(C) पावटा चौराहा
(D) जयपुर
      
Answer : आबू रोड
Question. 8 - द्वितीय पत्नी को क्या कहते है?
(A) ल्होड़ी
(B) लोया
(C) लोर
(D) ल्हास
      
Answer : ल्होड़ी
Question. 9 - लूणियौ से क्या आशय है?
(A) मक्खन
(B) एकप्रकार की घास
(C) स्त्रियो की ओढ़नी
(D) 1 व 2 दोनो
      
Answer : 1 व 2 दोनो
Question. 10 - विसूंदरी क्या है?
(A) दुशाला
(B) छिपकली
(C) शिकारी पक्षी
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : छिपकली