Rajasthan Urja Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छबडा सुपर क्रिटिकल र्थमल पावर परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है
(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) बाराँ
(D) झालावाड़
      
Answer : बाराँ
Question. 2 - राज्य सुपर क्रिटिकल तापीय विधुत गृहो की स्थापना कहाँ पर हुई
(A) छबड़ा
(B) सूरतगढ़
(C) कालीसिंध
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - माही बजाज सागर परियोजना की कितनी प्रतिशत विधुत राजस्थान को प्राप्त होती है
(A) 25 प्रतिशत
(B) 100 प्रतिशत
(C) 55 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत
      
Answer : no Answer
Question. 4 - सलाल परियोजना की कुल स्थपित विधुत क्षमता हैं
(A) 690 मेगावाट
(B) 455 मेगावाट
(C) 125 मेगावाट
(D) 660 मेगावाट
      
Answer : 690 मेगावाट
Question. 5 - उतरी परियोजना मे राजस्थान का अंश कितना है
(A) 8- 96 प्रतिशत
(B) 9 -90 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 2 प्रतिशत
      
Answer : 8- 96 प्रतिशत
Question. 6 - चम्बल परियोजना से राजस्थान को प्राप्त विधुत मात्रा कितनी मेगावाट है
(A) 52 मेगावाट
(B) 155 मेगावाट
(C) 193 मेगावाट
(D) 506 मेगावाट
      
Answer : 193 मेगावाट
Question. 7 - भाखड़ा नांगल परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) गुजरात
      
Answer : पंजाब
Question. 8 - धौलीबंगा परियोजना किस राज्य में स्थपित की गर्इ है
(A) उतरप्रदेश
(B) बिहार
(C) उतराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
      
Answer : बिहार
Question. 9 - राहुधाट परियोजना किस जिले से संबंधित है
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) बाराँ
      
Answer : करौली
Question. 10 - अनास परियोजना किस जिले में स्थापित की जाएगी
(A) बाँसवाड़ा
(B) डुगरपुर
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
      
Answer : बाँसवाड़ा