Administrative Unit Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान पुलिस विभाग में आनॅलाइन एफ आई आर योजना कब प्रारंभ हुई थी?
(A) 18 दिसम्बर 2006
(B) 1 अप्रैल 2007
(C) 18 जनवरी 2007
(D) 30 मार्च 2007
      
Answer : 18 दिसम्बर 2006
Question. 2 - राजस्थान गठव के बाद (1949 में )राज्य को कितने जिलों में विभाजित किया गया था?
(A) 20
(B) 23
(C) 25
(D) 26
      
Answer : 25
Question. 3 - निम्न में से किस संभाग में सर्वाधिक जिले है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 4 - किस मुख्यमंत्री ने संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया था?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) भैरोंसिंह शेखावत
(C) जयनारयण व्यास
(D) केशव सिंह बारठ
      
Answer : मोहनलाल सुखाड़िया
Question. 5 - - संभाग में लिंगानुपातराज्य के अन्य संभागो से अधिक है
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 6 - निम्न में से कोनसा जिला बीकानेर जयपुर संभाग में शामिल है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 7 - राजस्थान में कुल कितने जिले है?
(A) 31
(B) 25
(C) 33
(D) 26
      
Answer : 33
Question. 8 - दिस्म्बर 2014 में राज्य में कितनी नई पंचायत समितियों का गठन किया गया था?
(A) 47
(B) 49
(C) 51
(D) 66
      
Answer : 47
Question. 9 - जयपुर व जोधपुर में पुलिस कमिश्न प्रणाली कब लागु की गई थी ?
(A) 1 जून 2010
(B) 1दिसम्बर 2010
(C) 1जनवरी 2011
(D) 1अप्रैल 2011
      
Answer : 1जनवरी 2011
Question. 10 - राज्स्थान में 7वाँ संभाग कोनसा है?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : भरतपुर