Administrative Unit Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में यचिवालयो प्रशासन का मुख्य कौन था?
(A) मुख्य सचिव
(B) क्रषि मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) गृहमंत्री
      
Answer : मुख्य सचिव
Question. 2 - राज्य सरकार के विभित्र विभागो के कार्यो में समन्वय स्थापित करने व विभित्र विभागीय शासन सचिवों को उचित निर्देशन व नियंत्रण का कार्य कौन करता है?
(A) क्रषि मंत्री
(B) मुख्य सचिव
(C) राज्यपाल
(D) विधानसभा
      
Answer : मुख्य सचिव
Question. 3 - राज्य मंत्रिमडल की बैठकों का एजेण्डा कौन तैयार करता है?
(A) क्रषि मंत्री
(B) विधानसभा
(C) मुख्य सचिव
(D) मुख्यमंत्री
      
Answer : मुख्य सचिव
Question. 4 - मुख्य सचिव की नियुति कितने समय के लिए जाति है?
(A) 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
(B) 3 वर्ष के लिए
(C) मुख्यमंत्री को इच्छानुसार
(D) राज्यपाल के प्रसादपर्यत
      
Answer : मुख्यमंत्री को इच्छानुसार
Question. 5 - राज्य सरकार द्वारा संभागीय आयुक्त को कितने समय के लिए नियुक्त किया जाता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) मुख्यमंत्री को इच्छानुसार
(D) इसमे से कोई नहीं
      
Answer : मुख्यमंत्री को इच्छानुसार
Question. 6 - राज्य निति निर्माण इकोई तथा नीतियों एवं कार्यक्रम की क्रियान्वयन इकार्इयों के मध्य समन्वय एवं सेतु का कार्य सम्पादित किया जाता है?
(A) जिलाधीश द्वारा
(B) प्रमुख सचिव द्वारा
(C) मुख्य सचिव द्वारा
(D) संभागीय आयुक्त द्वारा
      
Answer : संभागीय आयुक्त द्वारा
Question. 7 - क्षेत्रफल में राजस्थान का जैसलमेर जिला धौलपुर जिला से कितना बड़ा है?
(A) 15- 22 गुणा
(B) 16- 66 गुणा
(C) 11- 22 गुणा
(D) 12- 66 गुणा
      
Answer : 12- 66 गुणा
Question. 8 - राजस्थान में राज्य सचिवालय में स्थित विभाग को कहते है?
(A) कार्य विभाग
(B) प्रशासनिक विभाग
(C) प्रभाग
(D) निदेशालय
      
Answer : प्रशासनिक विभाग
Question. 9 - राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालीका मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्राप्त है?
(A) जयपुर एवं कोटा
(B) जयपुर एवं जोधपुर
(C) जयपुर एवं अजमेर
(D) केवल जयपुर
      
Answer : जयपुर एवं जोधपुर
Question. 10 - निम्न में से कौनसी भू राजस्व व्यवस्था राजा टोड़लमल से सम्बन्धित है?
(A) बटार्इ
(B) जरीब
(C) जब्ती
(D) कनकट
      
Answer : जब्ती