Rajasthan Udhyog Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में सर्वाधिक पंजिकृत फैक्ट्रियां किन जिलों में है-
(A) कोटा-भीलवाड़ा
(B) अलवर-जयपुर
(C) जयपुर-जोधपुर
(D) नागौर-जयपुर
      
Answer : जयपुर-जोधपुर
Question. 2 - थेवा कला के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है-
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 3 - आंगल व काँगसा किसके निर्माण में काम आने वाले उपकरण है-
(A) दरी निर्माण
(B) लकड़ी के खिलौने के निर्माण
(C) मूर्ति निर्माण
(D) आभूषण निर्माण
      
Answer : दरी निर्माण
Question. 4 - दरी निर्माण का ढाँचा क्या कहलाता है-
(A) फ्रेम
(B) ब्राइन
(C) आड
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : आड
Question. 5 - दी गंगानगर शुगर मिल्स लि. पूर्व में किस नाम से जानी जाती थी-
(A) बीकानेर शुगर मिल्स
(B) बीकानेर इंडस्ट्रियल काॅरपोरेशन लि.
(C) जांगल मिल्स
(D) मेवाड़ शुगर मिल्स
      
Answer : बीकानेर इंडस्ट्रियल काॅरपोरेशन लि.
Question. 6 - राज्य में लाख उद्योग केन्द्र हैं-
(A) जयपुर-जोधपुर
(B) जयपुर-उदयपुर
(C) जयपुर-अजमेर
(D) जयपुर-भीलवाड़ा
      
Answer : जयपुर-जोधपुर
Question. 7 - राज्य में पन्ने की अंतरराष्ट्रीय मंडी है-
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) चुरू
(D) बीकानेर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - वह जिला जहाँ रत्नों की कटाई व पाॅलिशिंग का कार्य किया जाता है-
(A) चुरू
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
      
Answer : जयपुर
Question. 9 - टसर रेशम हेतु कौनसे पेड़ लगाये जाते है
(A) शहतुत
(B) अर्जुन
(C) अशोक
(D) बैर
      
Answer : अर्जुन
Question. 10 - राज्य में चुकन्दर से चीनी बनाने का संयंत्र कहाँ स्थापित है-
(A) श्रीगंगानगर
(B) बुंदी
(C) जयपुर
(D) कोटा
      
Answer : श्रीगंगानगर
Question. 11 - राज्य में सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयाँ किन जिलों में है-
(A) पाली-नागौर
(B) जोधपुर-बीकानेर
(C) कोटा-अलवर
(D) जयपुर-अलवर
      
Answer : जयपुर-अलवर
Question. 12 - चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल इन्डसट्रीज स्थापित है-
(A) शिवदासपुर(जयपुर)
(B) रावतभाटा(चित्तौड़गढ़)
(C) मांगलोर(बाराँ)
(D) गढ़ेपान(कोटा)
      
Answer : गढ़ेपान(कोटा)
Question. 13 - राज्य का इलैक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कहाँ है-
(A) कूकस(जयपुर)
(B) सीतापुर(जयपुर)
(C) नीमराणा(अलवर)
(D) राजगढ़(चुरू)
      
Answer : कूकस(जयपुर)
Question. 14 - कहाँ के बादले सर्वाधिक प्रसिद्ध है-
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 15 - कहाँ के बादले सर्वाधिक प्रसिद्ध है-
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
      
Answer : जोधपुर