Akaal va Sukha Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पड़ा?
(A) 1956 शक सवंत्
(B) 1956ईसवी
(C) 1956 वि सं
(D) इनमें से कोई नही
      
Answer : 1956 वि सं
Question. 2 - कौनसे राज्य अकाल की स्थायी त्रासदी से ग्रस्त रहा है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उतरप्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
      
Answer : राजस्थान
Question. 3 - राजस्थान में सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम चलाया जा रहा है?
(A) 9 जिलों में
(B) 11 जिलों मे
(C) 12 जिलों मे
(D) 15 जिलों मे
      
Answer : 15 जिलों मे
Question. 4 - निम्न में से कौनसा अकाल का प्राकृतिक कारण है?
(A) शुष्क जलवायु
(B) उच्च तापमान
(C) वनो का अभाव
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 5 - वर्ष 2000-01 के दोरान राज्य में पडे़ 100 वर्षा के भीषण अकाल में राजस्थान का कौनसा एकमात्र जिला अकाल से अप्रभावित रहा?
(A) कोटा
(B) धौलपुर
(C) करौली
(D) भरतपुर
      
Answer : धौलपुर
Question. 6 - 20वी शताब्दी का सर्वाधिक भीषण अकाल कब पड़ा ?
(A) 1949 में
(B) 1910 में
(C) 1987-88 में
(D) 1967-25 में
      
Answer : 1987-88 में
Question. 7 - राजस्थान का कौनसा भाग सूखा एंव अकाल स्थायी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उतरी
(D) दक्षिणी
      
Answer : पश्चिमी
Question. 8 - राजस्थान का मरूस्थलीय क्षेत्र का मुख्य कारण कौनसा है?
(A) अनियेत्रित खनन
(B) भूमिगत जल का खारापन
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) वर्षा की अत्यल्प मात्रा
      
Answer : वर्षा की अत्यल्प मात्रा
Question. 9 - स्वतन्त्रता प्रप्ति के बाद के 50 वर्षो में राजस्थान में किस वर्ष विनाशकरी अकाल पड़ा ?
(A) 1953-54
(B) 1956-57
(C) 1987-88
(D) 1977-78
      
Answer : 1987-88
Question. 10 - राजस्थान का कौनसा क्षेत्र अकाल व सूखा के सर्वाधिक प्रभावित है?
(A) मध्यवर्ती पर्वतीय क्षेत्र
(B) पूर्वी -मेदानी क्षेत्र
(C) उतर -पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र
(D) दक्षिणी -पूर्वी पठारी क्षेत्र
      
Answer : उतर -पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र