Rajasthan Praytan Quiz Part - 6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बप्पारावल पैनोरमा कहाँ निर्माणाधीन है
(A) भीलवाड़ा
(B) चितौड़गढ़
(C) सिरोही
(D) उदयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 2 - किस जिले में साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 3 - जाने क्या दिख जाए स्लोगन किससे संबधिंत है
(A) उधोग विभाग
(B) समाज कल्याण विभाग
(C) पर्यटन विभाग
(D) वन विभाग
      
Answer : पर्यटन विभाग
Question. 4 - राजस्थान में वर्ष 2016 में देशी व विदेशी पर्यटक क्रमश किन माहों में सर्वाधिक आए
(A) सितम्बर नवम्बर
(B) जनवरी फरवरी
(C) मर्इ
(D) फरवरी मार्च
      
Answer : सितम्बर नवम्बर
Question. 5 - राजस्थान में वर्ष 2016 में किस देश से सर्वाधिक विदेशी पर्यटन आए
(A) फ्रांस
(B) यू के
(C) यू एस ए
(D) र्जमनी
      
Answer : फ्रांस
Question. 6 - देश का पहला स्कूल ऑफ वास्तु कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है
(A) पुष्कर
(B) धुआँकलां टोक
(C) धोलपुर
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : पुष्कर
Question. 7 - कालीबुर्जको सनसेट पाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा, यह किस किले में स्थित है ?
(A) नाहरगढ
(B) भटनेर
(C) जैसलमेर
(D) चितौड़गढ
      
Answer : नाहरगढ
Question. 8 - कंडेनेस्ट ट्रेवलर पत्रिका द्वारा 1 दिसम्बर 2016 को राजस्थान के किस शहर को फेवरेटसिटी इंडिया कैटेगिरी का अवॉर्ड दिया गया ?
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) सिरोही
(D) नागौर
      
Answer : जयपुर
Question. 9 - राजस्थान के किस जिले में पहली बार बर्ड फेयर का आयोजन किया गया ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 10 - गोविन्द गुरू राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा ?
(A) मानगढ़ धाम (बाँसवाड़ा)
(B) कमेरी (राजसमंद)
(C) माड़वा (डूँगरपुर)
(D) आसपुर (डूँगरपुर)
      
Answer : मानगढ़ धाम (बाँसवाड़ा)