Rajasthan Gk Sinchai Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चम्बल परियोजना के किस बाँध से केवल सिंचार्इ हेतु पानी दिया जाता है
(A) जवाहर सागर
(B) कोटा सागर
(C) राणाप्रताप सागर
(D) गाँधीसागर
      
Answer : कोटा सागर
Question. 2 - चम्बल परियोजना से राज्य को कितना मेगावाट विद्युत प्राप्त होती है
(A) 101 मेगावाट
(B) 200 मेगावाट
(C) 231 मेगावाट
(D) 141 मेगावाट
      
Answer : 101 मेगावाट
Question. 3 - माही बजाज सागर बाँध कहाँ निर्मित्त्ा किया गया है
(A) बाँसवाड़ा
(B) अजमेर
(C) झालावाड़
(D) जैसलमेर
      
Answer : बाँसवाड़ा
Question. 4 - जनता जल योजना किस जिला में लागू नही है
(A) जैसलमेर
(B) बिकानेर
(C) बाड़मेर
(D) उक्त1व 2 दोनो
      
Answer : उक्त1व 2 दोनो
Question. 5 - वर्तमान में देश के कुल उपलब्ध सतही जल संसाधनों का कितने प्रतिशत राजस्थान में है
(A) 9.2 प्रतिशत
(B) .,5 प्रतिशत
(C) 9.9 प्रतिशत
(D) 1.16 प्रतिशत
      
Answer : 1.16 प्रतिशत
Question. 6 - राज्य में नहरों से सेंचार्इ सर्वाधिक किस जिले मे होती है
(A) जैसलमेर
(B) बिकानेर
(C) बाड़मेर
(D) गंगानगर
      
Answer : गंगानगर
Question. 7 - तकली सिंचार्इ परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) झालावाड़
(D) जैसलमेर
      
Answer : कोटा
Question. 8 - राज्य में सर्वाधिक तालाब किस जिले में स्थित है
(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) बूँदी
(D) राजसमंद
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 9 - राज्य के कुल सिंचित क्षेत्रफल के आधार पर न्यूनतम सिंचित क्षेत्र किस जिले में
(A) पाली
(B) बूँदी
(C) राजसमंद
(D) टोंक
      
Answer : राजसमंद
Question. 10 - राज्य में सर्वाधिक सकल सिंचित क्षेत्रफल किस जिले में स्थित है
(A) टोंक
(B) कोटा
(C) गंगानगर
(D) बूँदी
      
Answer : गंगानगर