Rajasthan Gk Sinchai Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में किस वर्ष में एकीकृत जलगृह विकास कार्यक्र्म आरंभ हुआ
(A) 1974
(B) 1977
(C) 1989
(D) 1999
      
Answer : 1989
Question. 2 - पाँचना बाँध कहाँ स्थित है
(A) अलवर
(B) करोली
(C) पाली
(D) जैसलमेर
      
Answer : करोली
Question. 3 - मेजा बाँध कहाँ स्थित है
(A) पाली
(B) जैसलमेर
(C) भिलवाडा
(D) अजमेर
      
Answer : भिलवाडा
Question. 4 - बनास नदी पर कौन-सा बाँध है
(A) रामगढ़ बाँध
(B) मेजा बाँध
(C) बीसलपुर बाँध
(D) जवार्इ बाँध
      
Answer : बीसलपुर बाँध
Question. 5 - जवाहर सागर बाँध किस जिले मे है
(A) झालावाड़
(B) कोटा-बूँदी
(C) पाली
(D) जैसलमेर
      
Answer : कोटा-बूँदी
Question. 6 - भाखड़ा-नागंल परियोजना किस नदी पर स्थित है
(A) सतलज
(B) गंगा
(C) रावी
(D) व्यास
      
Answer : सतलज
Question. 7 - इंदिरा गाँधी फीडर का उद्गम किस राज्य में है
(A) उत्त्ारप्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
      
Answer : पंजाब
Question. 8 - ल्हासी परीयोजना किस जिले में निर्मित की गर्इ है
(A) पाली
(B) जैसलमेर
(C) बारां
(D) अजमेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 9 - राज्य में पहली बार किस उूर्जा पर आधारित नलकूपों की स्थापना की जाएगी
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) ताप ऊर्जा
(D) आणविक ऊर्जा
      
Answer : सौर ऊर्जा
Question. 10 - देश के कुल सिंचित क्षेत्र का कितने प्रतिशत राजस्थान में है
(A) 8 प्रतिशत
(B) 7 प्रतिशत
(C) 9,2 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत
      
Answer : 9,2 प्रतिशत