Rajasthan Udhyog Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - LITES संबंधित है-
(A) राजकीय विभागों में विभिन्न् सामग्रियों के क्रय में पादर्शि स्थापित करने से।
(B) राज्य के प्राशसनिक विभागों में दर्ज विभिन्न मुकदमों के प्रभावी निपटारे से।
(C) ई-रिटर्न फाइल करने से।
(D) भूमि से पंजीयन से।
      
Answer : राज्य के प्राशसनिक विभागों में दर्ज विभिन्न मुकदमों के प्रभावी निपटारे से।
Question. 2 - चाँदी से बारीक तारों से विभिन्न आभूषण एवं कलात्मक वस्तुएँ बनाने की कला कहलाती है-
(A) जट-कतराई
(B) तारकशी
(C) थेवा कला
(D) उस्ताकला
      
Answer : तारकशी
Question. 3 - राष्ट्रीय फैशन टैक्नालाजी संस्थान स्थित है-
(A) भूज,गुजरात
(B) अहमदाबाद,गुजरात
(C) जयपुर,राजस्थान
(D) नई दिल्ली
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 4 - बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केन्द्र कहाँ है-
(A) जसोल(बाड़मेर)
(B) दूदू(जयपुर)
(C) खेतड़ी(झुंझुनूँ)
(D) गंगापुर(भीलवाड़ा)
      
Answer : जसोल(बाड़मेर)
Question. 5 - भारतीय हाथकरघा प्रौद्यौगिकी संस्थान की स्थापना की गई है-
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 6 - बाखला है-
(A) धान की फसल
(B) पन्ने की खरड़
(C) तोडि़यो(ऊँट का बच्चा) के बालों का धागे के साथ मिलाकर तैयार कपड़ा किया गया
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : तोडि़यो(ऊँट का बच्चा) के बालों का धागे के साथ मिलाकर तैयार कपड़ा किया गया
Question. 7 - राज्य में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी है-
(A) ब्यावर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) झंुझुनूँ
      
Answer : बीकानेर
Question. 8 - राज्य में बीड़ी उद्योग का प्रमुख केन्द्र है
(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) टोंक
(D) अलवर
      
Answer : टोंक
Question. 9 - राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित चिनी मिल है-
(A) दी मेवाड़ शुगर मिल्स
(B) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स
(C) केशोरायपाटन शुगर मिल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स
Question. 10 - राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना किस शहर में खोला गया-
(A) भिवाड़ी
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा
      
Answer : भीलवाड़ा