Rajasthan Krishi Part - 9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान का कौनसी खाद्यान्न फसल के उत्पादन भारत में प्रथम िस्थान हैं
(A) जौ
(B) मक्का
(C) बाजरा
(D) ज्वार
      
Answer : मक्का
Question. 2 - सर्वाधिक तेल किसके बिजों मे पाया जाता हैं
(A) मूँगफली
(B) राई
(C) अरण्डी
(D) सोयाबीन
      
Answer : मूँगफली
Question. 3 - स्थानान्तरित कृषि को राजस्थानी में किस नाम से जाना जाता हैं
(A) पोडू
(B) वालरा
(C) झूम
(D) बीरा
      
Answer : वालरा
Question. 4 - राज्य में धनिया का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता हैं
(A) सीकर
(B) जालोर
(C) झालावाड़
(D) कोटा
      
Answer : झालावाड़
Question. 5 - गत्रा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम हैं
(A) बूंदी
(B) उदयपुर
(C) सीकर
(D) जालोर
      
Answer : बूंदी
Question. 6 - संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला अग्रणी हैं
(A) सीकर
(B) जालोर
(C) झालावाड़
(D) कोटा
      
Answer : झालावाड़
Question. 7 - राजस्थान के किस जिले में झूमिंग प्रणाली की वालरा खेती हाती हैं
(A) डूँगरपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) उक्त तीनों में
      
Answer : उक्त तीनों में
Question. 8 - औषधीय महत्त्व की सोनामुखी पित्त्ायों का निर्यात किस जिले से होता हैं
(A) जोधपुर
(B) डूँगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 9 - राज्य में सर्वाधिक मसाले किस जिले में उत्पादित होते हैं
(A) डूँगरपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) गंगानहर
(D) बाराँ
      
Answer : बाराँ
Question. 10 - राज्स्थान में मालटा का उत्पादन किस जिले में प्रमुखता से होता हैं
(A) डूँगरपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) गंगानहर
(D) बाराँ
      
Answer : गंगानहर