Rajasthan Krishi Part - 7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में 2016-17 में खाद्यान्ना का कुल कितना उत्पादन अनुमानित हैं
(A) 213.12 लाख टन
(B) 153.12 लाख टन
(C) 253.12 लाख टन
(D) 13.12 लाख टन
      
Answer : 213.12 लाख टन
Question. 2 - धनिये के उतपाद में देश में राजस्थान कौनसा स्थान पर हैं
(A) पहला
(B) सातँवा
(C) दूसरा
(D) तिसरा
      
Answer : पहला
Question. 3 - निम्न में रबी से फसल हैं
(A) साँफ
(B) लहसुन
(C) सरसो
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : उपयुक्त सभी
Question. 4 - प्रधानमंत्री कृषि सिंचार्इ योजना कब प्रारंभ की गर्इ
(A) 2016-17
(B) 2016-17
(C) 2018-19
(D) 2019-20
      
Answer : 2016-17
Question. 5 - निम्न में से किस फसल को राजस्थान मे प्लांटेशन क्रोप रोपण फसल अधिसूचित किया गया हैं
(A) चाय
(B) जेतुन
(C) होहोबा
(D) रतनजोत
      
Answer : जेतुन
Question. 6 - प्रधानमंत्री कृषि सिंचार्इ योजना में केन्द्र सरकार कितना वित्त्ाीय योगदान देती हैं
(A) 80%
(B) 5%
(C) 60%
(D) 75%
      
Answer : 60%
Question. 7 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजस्थान के कितने जिलों में क्रियान्वित की जा रही हैं
(A) 20
(B) 33
(C) 36
(D) 99
      
Answer : no Answer
Question. 8 - परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY) किस वर्ष से प्रारंभ की गई
(A) 2014-15
(B) 2015-16
(C) 2016-17
(D) 2017-18
      
Answer : 2015-16
Question. 9 - 4 जनवरी 2015 को मुख्यमंत्री द्वारा बीज विधायन केन्द्र का लोकार्पण कहाँ किया गया
(A) बस्सी ,जयपुर
(B) सोहैंज , टोंक
(C) कोटा
(D) सीकर
      
Answer : बस्सी ,जयपुर
Question. 10 - रार्इ व सरसों के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थन का देश में कौनसा स्थान हैं
(A) पहला
(B) सातँवा
(C) दूसरा
(D) तिसरा
      
Answer : पहला