Rajasthan History Quiz Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मेवाड में गुहिल वंश के शासन की स्थपना ग ुहादित्य गुहिल द्वारा किस वर्ष की गर्इ थी
(A) 556 ई
(B) 622 ई
(C) 366 ई
(D) 515 ई
      
Answer : 556 ई
Question. 2 - कालभोज बापा रावल को किस अभिलेख में सूर्य के समान तेजस्वी बताया गया है
(A) एकलिंग प्रशास्ति
(B) आटपुर अभिलेख
(C) आबू अभिलेख
(D) मानमोरी शिलालेख
      
Answer : आटपुर अभिलेख
Question. 3 - निम्नलिखित में से कहाँ के शासको द्वारा रावल तथा महारावल की उपािध्या ग्रहण की गर्इ थी
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) डूगरपुर
(D) बिकानेर
      
Answer : डूगरपुर
Question. 4 - महाराण्सस प्रताप ने चावण्ड को राजधानि बनाया जो मेवाड की राजधानि राहा
(A) 1587 तक
(B) 1604 तक
(C) 1408 तक
(D) 1651 तक
      
Answer : 1651 तक
Question. 5 - पन्नाधय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर किस राजकुमार की जान बचार्इ उदयसिंह
(A) प्रतापसिंह
(B) मानसिंह
(C) उप्रयूक्त सभी
(D) उदयसिंह
      
Answer : उप्रयूक्त सभी
Question. 6 - संगीत ज्ञान के कारण कुम्भा को उपाीध प्राप्त हुर्इ
(A) तुलसीदास
(B) हालगुरु
(C) अभिनव भरताचार्य
(D) दानगुरु
      
Answer : अभिनव भरताचार्य
Question. 7 - किस किले को जितने के क्रम मे अकबर को जयमल एवं पता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पडा़ था
(A) चितौड
(B) रणथ्मभौर
(C) कुम्भलगढ़
(D) मेहरानगढ़
      
Answer : चितौड
Question. 8 - हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात् महाराणा पेताप ने निम्नलिखित स्थानो में से कहाँ अपनी राजधानी स्थीपत की
(A) खमनौर
(B) कुम्भलगढ़
(C) मेहरानगढ़
(D) रणथ्मभौर
      
Answer : कुम्भलगढ़
Question. 9 - कुम्भाद्वारा निर्मित कीर्ति स्तम्भ कितनी मंजिलों का है
(A) 5
(B) 2
(C) 9
(D) 1
      
Answer : 9
Question. 10 - निम्न में से किस राजा को अभिनव भरताचार्य हिन्दु सुरताण छाप गुरु राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है
(A) राणा कुम्भा
(B) राणा सांगा
(C) राणा रतन सिंह
(D) महाराणा प्रताप
      
Answer : राणा कुम्भा