Rajasthan Festival GK Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - धींगा गणगौर किस शहर की प्रसिद्ध है
(A) चुरु
(B) उदयपुर
(C) अजमेर
(D) झालावाड़
      
Answer : उदयपुर
Question. 2 - वैशाख कृष्ण तृतीय के दिन धींगा गणगौर किस महाराणा के शासनकाल में शुरु हुआ
(A) अमरसिंह
(B) जवानसिंह
(C) राजसिंह
(D) फतहसिंह
      
Answer : राजसिंह
Question. 3 - अजमेर जिले का कौनसा स्थान कोडमार होली उत्सव हेतु प्रसिद्ध है
(A) भिनाय
(B) नसीराबाद
(C) सांभर
(D) किशनगढ़
      
Answer : भिनाय
Question. 4 - होली के लगभग पन्द्रह दिन बाद कौनसा त्योहार मनाया जाता है
(A) तीज
(B) हिण्डोला
(C) गणगौर
(D) घुड़ला
      
Answer : गणगौर
Question. 5 - घोटिया अम्बा का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है
(A) बांसवाडा़
(B) प्रतापगढ़
(C) करौली
(D) डूंगरपुर
      
Answer : बांसवाडा़
Question. 6 - क्रिसमस कब मनाया जाता है
(A) 12 अप्रैल
(B) 11 सितम्बर
(C) 25 दिसम्बर
(D) 25 जनवरी
      
Answer : 25 दिसम्बर
Question. 7 - हिजरी सन् का पहला महीना कौनसा है
(A) शबेबरात
(B) इदुलजुहा
(C) इद उल फितर
(D) मोहर्रम
      
Answer : मोहर्रम
Question. 8 - हिजरी सन् का पहला महीना मोहर्रम व अंतिम महीना होता है
(A) जिलहिज
(B) शबेबरात
(C) इदुलजुहा
(D) इद उल फितर
      
Answer : जिलहिज
Question. 9 - किस माहकी पूण्र्ाीमा को भगवान मत्सय का अवतार माना जाता है
(A) वैसाख
(B) आषढ़
(C) कार्तिक
(D) भा्द
      
Answer : कार्तिक
Question. 10 - भा्दपद कृष्णा अष्टमी को मनार्इ जाने वाली जन्मष्टमी किस भगवान का जन्मोत्सव है
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) गणेश
(D) कृष्ण
      
Answer : कृष्ण