Rajasthan History Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस खिलजी वंश के शासक ने 1303 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया था -
(A) अलाउदीन खिलजी
(B) महमूद खिलजी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) जलालुदीन खिलजी
      
Answer : अलाउदीन खिलजी
Question. 2 - कछवाहा वंश का संस्थापक था -
(A) भारमल
(B) छोलाराय
(C) दुलहराय
(D) कोकिलदेव
      
Answer : दुलहराय
Question. 3 - राजस्थान में राठौड़ वंश का प्रथम शासक था -
(A) बीका
(B) किशनसिंह
(C) राव सीहा
(D) जोधा
      
Answer : राव सीहा
Question. 4 - चैहान वंश का संस्थापक था -
(A) गुहिल
(B) पृथ्वीराज चैहान
(C) रावसीवा
(D) वासुदेव
      
Answer : वासुदेव
Question. 5 - किन विद्वानों ने राजपूतों को सीथियन मानकर उन्हें मध्या एशिया से आया बताया -
(A) बी. बी. लाल
(B) टाॅड व ब्रुक
(C) डाॅ. दशरथ शर्मा
(D) गौरीशंकर हीराचन्द्र ओझा
      
Answer : टाॅड व ब्रुक
Question. 6 - भरतपुर, करौली और घौलपुर क्षेत्र किस प्राचीन नाम से जाना जाता है -
(A) शुरूसेन
(B) जांगल
(C) शिवि
(D) विराट
      
Answer : शुरूसेन
Question. 7 - 7 वीं शताब्दी से 12 वीं शताब्दी का काल कौनसा काल कहलाता है -
(A) वर्द्धन काल
(B) तुगलक काल
(C) राजपूत काल
(D) मराठा काल
      
Answer : राजपूत काल
Question. 8 - सिंन्धु घाटी सभ्यता से लेकर गुप्त वंश के नमूनों का संग्रह किस म्यूजियम में है -
(A) अलवर
(B) कोटा
(C) राजपूताना
(D) बीकानेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 9 - चित्तौड़ की स्थापना किस मौर्यकालीन शासन ने की -
(A) चित्रांगद
(B) अशोक
(C) मानसिंह
(D) बप्पा रावल
      
Answer : चित्रांगद
Question. 10 - चीनी यात्री फा फाह्यायन ने राज्य के किस नगर की यात्रा की थी -
(A) शाकाम्भरी
(B) माध्यमिका
(C) बैराठ
(D) भीनमाल
      
Answer : भीनमाल