Parivahan (Transport ) Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान स्टेट हाइवेज अर्थोरिटी का गठन किया गया ?
(A) 15 जून 2015
(B) 02 जून 2015
(C) 15 अगस्त 2015
(D) 02 दिसम्बर 2015
      
Answer : 02 जून 2015
Question. 2 - निम्न में से कौनसा मेट्रो स्टेशन भूमिगत है ।
(A) बड़ी चौपड़ स्टेशन
(B) मानसरोवर स्टेशन
(C) श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
(D) चाँद पोल स्टेशन
      
Answer : चाँद पोल स्टेशन
Question. 3 - राजस्थान में मेट्रो परियोजना कब प्रारम्भ हुर्इ ?
(A) 12 नवम्बर 2010
(B) 12 अगस्त 2010
(C) 12 जून 2010
(D) 12 अप्रेल 2010
      
Answer : 12 नवम्बर 2010
Question. 4 - रेल्वे की छोटी लाइन राजस्थान के किस जिले में है ?
(A) पाली
(B) प्रतापगढ
(C) डूंगरपुर
(D) धौलपुर
      
Answer : धौलपुर
Question. 5 - निम्न में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग है जो राजस्थान के एक ही जिले तक सीमित है
(A) 11 A
(B) 79 A
(C) 3 A
(D) 76 B
      
Answer : 79 A
Question. 6 - देश का पहला लोको इंजन कहाँ निर्मित हुआ
(A) अजमेर
(B) अहमदाबाद
(C) वाराणासी
(D) भरतपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 7 - निम्न में से कौनसे जिले में हवार्इ अडडा नहीं है ?
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : पाली
Question. 8 - राष्ट्रीय राजमार्ग 12 किस जिले से नहीं गुजरता है ?
(A) टोंक
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) कोटा
      
Answer : अजमेर
Question. 9 - राज्य में सड़कों का न्यूनतम घनत्व किस जिले में है?
(A) राजसमंद
(B) जैसलमेर
(C) बाराँ
(D) दौसा
      
Answer : जैसलमेर
Question. 10 - भारत में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
(A) NH-118
(B) NH-548
(C) NH-348
(D) All of the Above
      
Answer : All of the Above