Different Titles Part - 6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से राजस्थान की झीलों की नगरी किसे कहते है ?
(A) नागौर
(B) उदयपुर
(C) पुष्कर
(D) टोंक
      
Answer : उदयपुर
Question. 2 - निम्न में से राजस्थान की वस्त्र नगरी के नाम से जाना जाता है
(A) जयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) करौली
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 3 - देवताओं की उपनगरी है
(A) पुष्कर
(B) अजमेर
(C) भंडदेवरा
(D) किराडू
      
Answer : पुष्कर
Question. 4 - नवाबों का शहर के नाम से जाना जाता है
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) टोंक
(D) बीकानेर
      
Answer : टोंक
Question. 5 - भारत का पेरिस किसे कहते है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : जयपुर
Question. 6 - पूर्व का वेनिस किसे कहते है ?
(A) उदयपुर
(B) मेड़ता सिटी
(C) चितौड़गढ
(D) भरतपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 7 - निम्न में से राजस्थान की पहाड़ों की नगरी है
(A) अजमेर
(B) चितौड़गढ
(C) डूंगरपुर
(D) सिरोही
      
Answer : डूंगरपुर
Question. 8 - भक्ति, शक्ति व साधना की नगरी के नाम से जाना जाता है
(A) मेड़ता सिटी
(B) अजमेर
(C) भंडदेवरा
(D) सूरतगढ
      
Answer : मेड़ता सिटी
Question. 9 - मूर्तियों का खजाना शहर के नाम से जाना जाता है
(A) तिमनगढ
(B) चितौड़गढ
(C) कुम्भलगढ़
(D) किराडू
      
Answer : तिमनगढ
Question. 10 - राजस्थान की मरू नगरी किसे कहते है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
      
Answer : बीकानेर