Different Titles Part - 4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कोठी का नवीनतम नाम क्या है ?
(A) धौलपुर
(B) नागौर
(C) भीनमाल
(D) गंगानगर
      
Answer : धौलपुर
Question. 2 - सांभर व आसपास का क्षैत्र को कहा जाता था |
(A) शाकम्भरी सपादलक्ष
(B) उपकेश पटन
(C) अहिछत्रपुर
(D) कोंकण तीर्थ
      
Answer : शाकम्भरी सपादलक्ष
Question. 3 - पुष्कर को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?
(A) सत्यपुर
(B) अहिछत्रपुर
(C) कोंकण तीर्थ
(D) श्रीमाल
      
Answer : कोंकण तीर्थ
Question. 4 - जैसलमेर का ऐतिहासिक नाम निम्न है ।
(A) अहिछत्रपुर
(B) अजयमेरू
(C) मांड
(D) जयनगर
      
Answer : मांड
Question. 5 - चंद्रावती को सिरोही तथा सत्यपुर को किस नाम से जानते है ।
(A) बयाना
(B) चित्तोड़गढ
(C) साँचौर
(D) सांभर व आसपास का क्षैत्र
      
Answer : साँचौर
Question. 6 - हनुमानगढ़ को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?
(A) शाकम्भरी सपादलक्ष
(B) कोंकण तीर्थ
(C) भटनेर
(D) अहिछत्रपुर
      
Answer : भटनेर
Question. 7 - श्रीमाल को भीनमाल तथा श्रीपंथ को किस नाम से जानते है ?
(A) करौली
(B) हनुमानगढ़
(C) बयाना
(D) आहड़
      
Answer : बयाना
Question. 8 - औसियाँ का प्राचीनतम नाम क्या है?
(A) शाकम्भरी सपादलक्ष
(B) माध्यमिका
(C) जाबिलपुर
(D) उपकेश पटन
      
Answer : उपकेश पटन
Question. 9 - निम्न में से झालरापाटन का प्राचीनतम नाम था।
(A) ब्रज नगर
(B) उपकेश पटन
(C) अहिछत्रपुर
(D) खिज्राबाद
      
Answer : ब्रज नगर
Question. 10 - अजमेर का प्राचीनतम नाम क्या है?
(A) अजयमेरू
(B) आलौर
(C) अहिछत्रपुर
(D) श्रीपंथ
      
Answer : अजयमेरू