Different Titles Part - 2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान का कैमल मैन कहा जाता है।
(A) अशोक टांक
(B) रायसिंह
(C) सिद्धराज ढडा
(D) कुँवर चूड़ा
      
Answer : अशोक टांक
Question. 2 - राजस्थान के गाँधी किसे कहते है
(A) जमनालाल बजाज
(B) गोकुल भाई भटट
(C) पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
(D) सिद्धराज ढडा
      
Answer : गोकुल भाई भटट
Question. 3 - राजपुताने का कर्ण है।
(A) रायसिंह
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) बंदा बहादुर
(D) जय सिंह द्वितीय
      
Answer : रायसिंह
Question. 4 - राजस्थान का नेहरू की उपाधि किसे दी गई है?
(A) जयनारायण व्यास
(B) दामोदरलाल राठी
(C) पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
Question. 5 - निम्न में से गाँधीजी के पाँचवे पुत्र कहा जाता है ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) अर्जुनलाल सेठी
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) जयनारायण व्यास
      
Answer : जमनालाल बजाज
Question. 6 - राजस्थान का हरिद्वार के नाम से जाना जाता है।
(A) मातृकुण्डिया
(B) वेणेश्वर धाम
(C) त्रिवेणी धाम
(D) माउण्ट आबू
      
Answer : मातृकुण्डिया
Question. 7 - बांगड के धनी किस पीर को कहा जाता है ।
(A) रामदेव जी
(B) हड़बु जी
(C) नरहड़ के पीर
(D) पाबु जी
      
Answer : नरहड़ के पीर
Question. 8 - हल्दीघाटी का शेर कौन है।
(A) महाराणा प्रताप
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) राणा कुम्भा
(D) महाराज गंगासिंह
      
Answer : महाराणा प्रताप
Question. 9 - राजस्थान की जलपरी किसे कहा गया है?
(A) रीमा दत्ता
(B) सुरभि मिश्रा
(C) हमीदा बानो
(D) गवरी बाई
      
Answer : रीमा दत्ता
Question. 10 - आदिवासियों की बाई जी के रूप में जाना जाता है ।
(A) गवरी बाई
(B) सीमा मिश्रा
(C) मंजू राजपाल
(D) श्रीमती सत्यभामा
      
Answer : मंजू राजपाल