Uttarakhan LDC Paper 2018 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - टू दा लाइटहाउस (To the Light house) के लेखक वर्जीनिया वूल्फ किस देश के निवासी थे?
(A) रशिया
(B) रोमन एंप
(C) इटली
(D) युनाइटेड किंग्डम
      
Answer : युनाइटेड किंग्डम
Question. 2 - दा ट्राइयल का लेखन कार्य किस भाषा मे हुआ ?
(A) इंग्लीश
(B) जर्मन
(C) रशियन
(D) ग्रीक
      
Answer : जर्मन
Question. 3 - नागुिब महफूज़ किस देश के निवासी थे ?
(A) मिस्र
(B) ईरान
(C) स्वीडन
(D) इटली
      
Answer : मिस्र
Question. 4 - थॉमस मॅन ने दा मॅजिक माउंटन की रचना किस भाषा में हुई?
(A) इटॅलियन फ्रेंच
(B) अरबिक
(C) जर्मन
(D) जर्मन
      
Answer : जर्मन
Question. 5 - दा मॅजिक माउंटन(The magic mountain) के लेखक कौन है?
(A) थॉमस मॅन
(B) टोनी मॉरिज़न
(C) लुकषेन
(D) जॉर्ज
      
Answer : थॉमस मॅन
Question. 6 - मेटमॉरफसस(metamorphoses) के लेखक विड (ovid)ने इसकी रचना किस भाषा मे क़ी ?
(A) क्लॅसिकल लातिन
(B) फ्रेंच
(C) पर्षियन
(D) स्पॅनिश
      
Answer : क्लॅसिकल लातिन
Question. 7 - निम्न में से "सहायक मुद्रा" किस मुद्रा की सहायता करता हैं ?
(A) धातु मुद्रा
(B) वैध मुद्रा
(C) कागजी मुद्रा
(D) प्रतीक मुद्रा
      
Answer : प्रतीक मुद्रा
Question. 8 - सहायक मुद्रा व वैध मुद्रा होती हैं ?
(A) 1 पैसे से 25 पैसे के तक सिक्के
(B) 50 रुपये का सिक्का
(C) 50 पैसे से 10 रुपये तक के सिक्के
(D) 100 रुपये
      
Answer : 50 पैसे से 10 रुपये तक के सिक्के
Question. 9 - भारत में वैध मुद्रा से कितने रुपये तक का भुगतान किया जा सकता हैं ?
(A) 25 रुपये तक
(B) 100 रुपये तक
(C) 50 रुपये तक
(D) 10 रुपये तक
      
Answer : 25 रुपये तक
Question. 10 - निम्न में से किस मुद्रा का भारतीय रुपये की विनिमय दर से सम्बन्ध हैं ?
(A) डॉलर
(B) चुनी हुई मुद्राओं की सूची से
(C) रियाल
(D) टका
      
Answer : चुनी हुई मुद्राओं की सूची से
Question. 11 - कृषक संस्कृति का महाकाव्य कहा जाता है
(A) गोदान
(B) गबन
(C) निर्मला
(D) सेवा सदन
      
Answer : गोदान
Question. 12 - परिमाण वाचक विशेषण किस वाक्य में है ?
(A) कुछ बच्चे आ रहे हैं।
(B) सभी लोग हँस रहे हैं।
(C) दो किलो अनाज दे दीजिए।
(D) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।
      
Answer : दो किलो अनाज दे दीजिए।
Question. 13 - वर्ष का संधि विच्छेद है
(A) वर्षा + ऋतु
(B) वर्षा + र्तु
(C) वर + षर्तु
(D) वर्षा + तु
      
Answer : वर्षा + ऋतु
Question. 14 - राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम था
(A) राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम था
(B) वैद्यनाथ मिश्र
(C) बैजनाथ द्विवेदी
(D) रामचन्द्र तिवारी
      
Answer : राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम था
Question. 15 - तारीख शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
      
Answer : विदेशी
Question. 16 - उपानह
(A) जनेऊ
(B) पगड़ी
(C) जूता
(D) गमछा
      
Answer : जूता
Question. 17 - जौनसारी बोली निम्नलिखित में से किस वर्ग में आती है ?
(A) पूर्वी पहाड़ी
(B) मध्यवर्ती पहाड़ी
(C) पश्चिमी पहाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : पश्चिमी पहाड़ी
Question. 18 - लघुउत्तरीय
(A) गुण सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि
      
Answer : दीर्घ सन्धि
Question. 19 - में, पर, किस कारक के चिह्न हैं ?
(A) कर्ता कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
      
Answer : अधिकरण कारक
Question. 20 - निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है
(A) फौज
(B) सभा
(C) कुटुम्ब
(D) सरकार
      
Answer : कुटुम्ब
Question. 21 - उद्धत का विलोम शब्द है
(A) सौख्य
(B) सौम्य
(C) उत्तम
(D) कोमल
      
Answer : सौम्य
Question. 22 - अनुपस्थित में उपसर्ग है
(A) अनु
(B) अन्
(C) अ
(D) अनुप्
      
Answer : अन्
Question. 23 - सही कथन युग्म का चयन कीजिए
(A) शशि गा रही है और नाच रही है।- संयुक्त वाक्य
(B) कठोर बनकर भी सहृदय बनो।
(C) जिसने टोपी पहन रखी थी, वह बाबू कहाँ गया।
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं।
      
Answer : उपर्युक्त सभी सही हैं।
Question. 24 - राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 07 जून, 1955 ई0 को
(B) 07 जून, 1961 ई0 को
(C) 07 जून, 1970 ई0 को
(D) 07 जून, 1965 ई0 को
      
Answer : 07 जून, 1955 ई0 को
Question. 25 - अंकुर
(A) नवोभिद
(B) अंकवार
(C) अवयव
(D) अंगार धानिका
      
Answer : नवोभिद
Question. 26 - परिश्रम करने वाला छात्र पास हो जाएगा
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रियाविशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
      
Answer : संज्ञा पदबंध
Question. 27 -
(A) उत्तमपुरुष
(B) मध्यमपुरुष
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अन्यपुरुष
      
Answer : अन्यपुरुष
Question. 28 - निम्न में से कौन सा तुर्की भाषा का शब्द है ?
(A) चाय
(B) रिक्शा
(C) कमरा
(D) कैंची
      
Answer : कैंची
Question. 29 - अनुभवी
(A) अनु
(B) अनुभव
(C) अनुभाव
(D) अनुभ
      
Answer : अनुभव
Question. 30 - निम्न में से डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की रचना है
(A) नाथ संप्रदाय
(B) हिन्दी काव्य में निर्गुण संप्रदाय
(C) सूफीमत : साधना और साहित्य
(D) छायावाद
      
Answer : हिन्दी काव्य में निर्गुण संप्रदाय
Question. 31 - पाँवटा के निकट भगाणी नामक स्थल पर युद्ध गढ़ नरेश फतेहशाह और के मध्य हुआ।
(A) मेदनी प्रकाश
(B) रुद्र प्रकाश
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु हरगोविंद
      
Answer : गुरु गोविंद सिंह
Question. 32 - सकलोत्तरपथनाथ की उपाधि किस शासक ने धारण की?
(A) हर्ष वर्धन
(B) प्रभाकर वर्धन
(C) कृष्णदेव राय
(D) राज्य वर्धन
      
Answer : हर्ष वर्धन
Question. 33 - अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब की स्थापना हुई :
(A) 1870 ई0 में
(B) 1871 ई0 में
(C) 1875 ई0 में ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 1870 ई0 में
Question. 34 - चैतु तथा माणकू नामक चित्रकार को किस राजा अपने दरबार में आश्रय दिया था ?
(A) फतेह शाह
(B) प्रीतम शाह
(C) सुदर्शन शाह
(D) कीर्ति शाह
      
Answer : सुदर्शन शाह
Question. 35 - निम्न में से किसे
(A) पुष्पेश पंत
(B) शेखर पाठक
(C) अनिल प्रकाश जोशी
(D) के0पी0 नौटियाल
      
Answer : अनिल प्रकाश जोशी
Question. 36 - विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) किस वर्ष में लागू किया गया था ?
(A) 1996 ई0 में
(B) 1997 ई0 में
(C) 1998 ई0 में
(D) 1999 ई0 में
      
Answer : 1999 ई0 में
Question. 37 - टिहरी बाँध परियोजना से बिजली उत्पादन प्रारम्भ हुआ।
(A) 2008 ई0 में
(B) 2007 ई0 में
(C) 2006 ई0 में
(D) 2005 ई0 में
      
Answer : 2006 ई0 में
Question. 38 - सतत् विकास के लिए आवश्यक दशाएँ हैं :
(A) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
(B) प्रदूषण मुक्त विकास
(C) बेहतर गुणात्मक जीवन
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 39 - प्रजाबंधु नामक समाचार पत्र के प्रकाशन का श्रेय जाता है :
(A) जयदत्त वेला को
(B) कृपाराम मिश्र को
(C) रामप्रसाद बहुगुणा को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : जयदत्त वेला को
Question. 40 - किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है :
(A) माँग के द्वारा
(B) पूर्ति के द्वारा
(C) दोनों (A) और (B)
(D) सरकार द्वारा
      
Answer : दोनों (A) और (B)
Question. 41 - निम्न में से कौन सा एक
(A) रोम
(B) रैम
(C) एल0एस0आई0
(D) वी0एल0एस0आई0
      
Answer : रोम
Question. 42 - कुमाऊँ मोटर ऑनर्स यूनियन की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1938 ई0 में
(B) 1939 ई0 में
(C) 1940 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 1939 ई0 में
Question. 43 - मूल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित कोई भी विवाद प्रस्तुत किया जा सकता है :
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(B) केवल उच्च न्यायालय में
(C) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय दोनों में से किसी में
(D) सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय में उसके बाद उच्चन्यायालय में
      
Answer : सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय दोनों में से किसी में
Question. 44 - सबसे पहले कम्प्यूटर माउस की खोज की :
(A) क्रिस्टोफर शॉल्स
(B) डगलस एंजेलबर्ट
(C) सी0बी0 मिरीक
(D) रसेल ए क्रिस्च
      
Answer : डगलस एंजेलबर्ट
Question. 45 - खशकूरा
(A) गोरखाली से
(B) तिब्बती से
(C) गढ़वाली से
(D) कुमाऊँनी से
      
Answer : गोरखाली से
Question. 46 - मंगोलों ने किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) रज़िया
(C) बलबन
(D) जलालुद्दीन
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 47 - किस वर्ष भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय बंगाल से देहरादून स्थानांतरित किया गया ?
(A) 1940 ई0
(B) 1941 ई0
(C) 1942 ई०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 1942 ई०
Question. 48 - वाराही देवी मंदिर उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है ?
(A) डीडीहाट
(B) देवीधुरा
(C) दूनागिरि
(D) पिथौरागढ़
      
Answer : देवीधुरा
Question. 49 - किस राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में पाटलीदून स्थित है ?
(A) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(B) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(D) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
      
Answer : जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Question. 50 - योजना आयोग की संस्तुति पर भारत सरकार ने उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का स्तर कब प्रदान किया?
(A) 1 अप्रैल 2001 ई0 को
(B) 5 अप्रैल 2001 ई0 को
(C) 7 अप्रैल 2001 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 1 अप्रैल 2001 ई0 को
Question. 51 - नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
(A) भाग3
(B) भाग4
(C) भाग4A
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : भाग4A
Question. 52 - किसने कहा,
(A) डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर
(B) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद
(C) मोती लाल नेहरु
(D) जवाहर लाल नेहरु
      
Answer : डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर
Question. 53 - सुमित्रानंदन पंत को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला था?
(A) 1965 ई0 में
(B) 1955 ई0 में
(C) 1967 ई0 में
(D) 1968 ई0 में
      
Answer : 1968 ई0 में
Question. 54 - भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 2002 ई0 में
(B) 2000 ई0 में
(C) 1993 ई0 में
(D) 1994 ई0 में
      
Answer : 1993 ई0 में
Question. 55 - एक बन्दर 50 फीट ऊँचे सीधे खम्बे पर चढ़ने का प्रयास करता है। प्रत्येक मिनट में बन्दर 7 फीट ऊपर चढ़ता है और 3 फीट नीचे फिसलता है। बन्दर को खम्बे के शिखर तक पहुँचने में कितना समय लगे
(A) 8 मिनट
(B) 9 मिनट
(C) 11 मिनट
(D) 12 मिनट
      
Answer : 12 मिनट
Question. 56 - अशोक ने तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया था
(A) पाटलिपुत्र
(B) श्रीलंका
(C) कलिंग
(D) श्रीनगर
      
Answer : पाटलिपुत्र
Question. 57 - नगाड़े खामोश हैं नाटक के रचनाकार हैं :
(A) मंगलेश डबराल ।
(B) गिरीश तिवारी
(C) वीरेन्द्र डंगवाल
(D) मनोहर श्याम जोशी
      
Answer : गिरीश तिवारी
Question. 58 - मुलिंगला दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) बागेश्वर
      
Answer : उत्तरकाशी
Question. 59 - शिवासमुद्रम जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
      
Answer : कर्नाटक
Question. 60 - ए0एस0सी0आई0आई0 का पूरा नाम है :
(A) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इंफॉरमेशन इंटरचेंज
(B) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोडल इंफॉरमेशन इंटरचेंज
(C) अमेरिकन सैटेलाइट कोड फॉर इंफॉरमेशन इंटरचेंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इंफॉरमेशन इंटरचेंज
Question. 61 - आसन बैराज का निर्माण किया गया :
(A) 1965 ई0 में
(B) 1967 ई० में
(C) 1966 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 1967 ई० में
Question. 62 - स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना में निम्न में कौन शामिल नहीं है
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद
      
Answer : हैदराबाद
Question. 63 - छः दोस्त दीपक, रोहित, सचिन, प्रीति, रेखा और सोनी एक वृत्ताकार पथ पर बैठे हैं। रेखा सोनी के दायें तथा दीपक और सोनी के बीच बैठी है। रोहित और सचिन के बीच प्रीति बैठी है। दीपक और सचि
(A) रेखा
(B) रोहित
(C) प्रीति
(D) सोनी
      
Answer : रोहित
Question. 64 - जागेश्वर के मुख्य मन्दिर के भीतर किस राजा की मूर्ति है ?
(A) कल्याणचंद
(B) रुद्रचंद
(C) दीपचंद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : दीपचंद
Question. 65 - शंकर गुफा कहाँ स्थित है ?
(A) बागेश्वर
(B) कोटद्वार
(C) श्रीनगर
(D) देव प्रयाग
      
Answer : देव प्रयाग
Question. 66 - 1881 ई0 का प्रथम कारखाना अधिनियम पारित हुआ :
(A) लार्ड हार्डिंग के समय
(B) लार्ड रिपन के समय
(C) लार्ड रीडिंग के समय
(D) लार्ड कर्जन के समय
      
Answer : लार्ड रिपन के समय
Question. 67 - निम्नांकित में से उस शब्द को छाँटें, जो
(A) MEDIATE
(B) NATION
(C) REMIND
(D) COMMUNICATE
      
Answer : COMMUNICATE
Question. 68 - ओडिशा का तालचेर श्रेणी मुख्य रूप से प्रसिद्ध है :
(A) कोयला भंडार
(B) तेल भंडार
(C) मैंगनीज भंडार
(D) टंगस्टन भंडार
      
Answer : कोयला भंडार
Question. 69 - निम्न में से कौन बोक्सा जनजाति का त्यौहार है/हैं ?
(A) होगण
(B) डैल्या
(C) गोटरे
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 70 - कण्डाली या किर्जी
(A) प्रत्येक वर्ष
(B) तीन वर्षों में एक बार
(C) छः वर्षों में एक बार
(D) बारह वर्षों में एक बार
      
Answer : बारह वर्षों में एक बार
Question. 71 - किस पुराण में हरिद्वार का नाम
(A) अग्नि पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) स्कन्द पुराण
(D) नारद पुराण
      
Answer : no Answer
Question. 72 - राख उपयोग नीति अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 73 - निम्न में से कौन सा ऐतिहासिक स्थल यमुना और मोरदगाड के संगम पर अवस्थित है ?
(A) कण्वाश्रम
(B) बदरिकाश्रम
(C) लाखामण्डल
(D) त्रिहरि
      
Answer : लाखामण्डल
Question. 74 - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) गृह मंत्री
(C) मानव संसाधन विकास मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : प्रधानमंत्री
Question. 75 - परिमार्जन नेगी प्रसिद्ध खिलाड़ी है :
(A) क्रिकेट
(B) शतरंज
(C) जूडो
(D) हॉकी
      
Answer : शतरंज
Question. 76 - वैली ऑफ फ्लावर्स पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।
(A) एडम स्मिथ ।
(B) फ्रैंक एस0 स्मिथ
(C) शेक्सपियर
(D) मनीष देसाई
      
Answer : फ्रैंक एस0 स्मिथ
Question. 77 - निम्नलिखित में से कौन सा युग्म विजातीय है ?
(A) 530
(B) 8 से 72
(C) 11 से 132
(D) 14196
      
Answer : 14196
Question. 78 - उत्तराखण्ड के किस पर्वतारोही द्वारा एवरेस्ट शिखर पर छठी बार चढ़ने का कीर्तिमान स्थापित किया गया ?
(A) सुमन कुटियाल
(B) लवराज धर्मसत्तू
(C) योगेन्द्र गब्र्याल
(D) एन0 जोगोई
      
Answer : लवराज धर्मसत्तू
Question. 79 - प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) हम्पी
(B) चिदाम्बरम
(C) बेलूर
(D) श्रीरंगम
      
Answer : हम्पी
Question. 80 - लधिया सहायक नदी है :
(A) यमुना की
(B) काली की
(C) गंगा की
(D) अलकनंदा की
      
Answer : काली की
Question. 81 - 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी है ?
(A) 20.41%
(B) 18.81%
(C) 15.35%
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 18.81%
Question. 82 - भारत में राष्ट्रीय आय का आगणन किया जाता है
(A) नीति आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
      
Answer : केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
Question. 83 - कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की स्थापना हुई :
(A) वर्ष 1966 ई0 में
(B) वर्ष 1980 ई0 में
(C) वर्ष 1992 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : वर्ष 1966 ई0 में
Question. 84 - बन्धुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) कानून पारित हुआ :
(A) 1972 ई0 में
(B) 1976 ई0 में
(C) 1974 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : 1976 ई0 में
Question. 85 - तिलाड़ी काण्ड का सम्बन्ध है :
(A) वन अधिकारों से
(B) वन संरक्षण से
(C) वन व्यापार से
(D) वन्य जीवों के संरक्षण से
      
Answer : वन अधिकारों से
Question. 86 - फोरट्रान
(A) फार्मूला ट्रांसफर
(B) फार्मूला ट्रांजिस्टर
(C) फार्मूला ट्रांसलेशन
(D) फार्मूला ट्रांजिस्टर नेम
      
Answer : फार्मूला ट्रांसलेशन
Question. 87 - द दून स्कूल
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) सतीश रंजन दास
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) राजीव गाँधी
      
Answer : सतीश रंजन दास
Question. 88 - उष्ण कटिबंधीय वन पाये जाते हैं :
(A) स्वीडेन
(B) अलास्का
(C) दक्षिणी पूर्वी एशिया में
(D) उत्तरी साइबेरिया में
      
Answer : दक्षिणी पूर्वी एशिया में
Question. 89 - देहरादून जनपद में स्थित प्राचीन चार सिद्ध पीठ में सम्मिलित नहीं है :
(A) भैरव सिद्ध
(B) लक्ष्मण सिद्ध
(C) माणक सिद्ध
(D) मांडू सिद्ध
      
Answer : भैरव सिद्ध
Question. 90 - यदि किसी माह की पहली तारीख को सोमवार है, तो उस माह के दूसरे शनिवार के 4 दिन बाद कौन सी तारीख व दिन होगा ?
(A) तारीख
(B) तारीख
(C) तारीख
(D) तारीख
      
Answer : तारीख
Question. 91 - पंचाचूली शिखर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है ?
(A) 6806 मीटर
(B) 7120 मीटर
(C) 7456 मीटर
(D) 6904 मीटर
      
Answer : 6904 मीटर
Question. 92 - उत्तराखण्ड के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे
(A) आर0के0 धर
(B) एस0के0 शर्मा
(C) आर0एस0 टोलिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : आर0के0 धर
Question. 93 - आगरा में जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया ?
(A) जहाँआरा
(B) रोशनआरा
(C) गौहआरा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : जहाँआरा
Question. 94 - निम्नलिखित में से किसे
(A) ललित तिवारी
(B) हेमन्त पाण्डेय
(C) प्रसून जोशी
(D) निर्मल पाण्डे
      
Answer : प्रसून जोशी
Question. 95 - निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है ?
(A) असम
(B) जम्मू व कश्मीर
(C) छत्तीसगढ़
(D) पश्चिम बंगाल
      
Answer : छत्तीसगढ़
Question. 96 - किसका बंदोबस्त सन् अस्सी का बंदोबस्त
(A) बैकेट
(B) ट्रेल
(C) बर्ड
(D) थॉमसन
      
Answer : बैकेट
Question. 97 - किसका बंदोबस्त सन् अस्सी का बंदोबस्त
(A) बैकेट
(B) ट्रेल
(C) बर्ड
(D) थॉमसन
      
Answer : बैकेट
Question. 98 - यदि 534=6, 876=7,782=1, तो 646=?
(A) 9
(B) 3
(C) 5
(D) 8
      
Answer : 8
Question. 99 - भारत में वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हुआ ?
(A) 270
(B) 280
(C) 290
(D) 260
      
Answer : 280
Question. 100 - निम्न में से वर्ष 1919 ई0 में रौलेट एक्ट के खिलाफ किसने आन्दोलन किया था ?
(A) हर गोविन्द पंत
(B) बद्री दत्त पाण्डेय
(C) देव सिंह दानू
(D) जी0बी0 पंत
      
Answer : जी0बी0 पंत
Question. 101 - जागेश्वर धाम किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) रामगंगा
(B) कालीगंगा
(C) गौरीगंगा
(D) जटागंगा
      
Answer : जटागंगा