World Gk Quiz Part-220 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कौन-सा भारतीय बैंक निजी क्षेत्र का बैंक नहीं हैं ?
(A) सांगली बैंक लिमिटेड
(B) यस बैंक लिमिटेड
(C) कौलियन बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कौलियन बैंक
Question. 2 - निम्न में से वह बैंक जिसमे भारत सरकार ने भारत के प्रमुख बैंक में RBI के हिस्से को अर्जित किया हैं ?
(A) AXIS बैंक
(B) IDBI बैंक
(C) ICICI बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : AXIS बैंक
Question. 3 - निम्न में से किस बैंक ने सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का अधिग्रहण किया हैं ?
(A) IDBI बैंक
(B) HDFC बैंक
(C) AXIS बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : HDFC बैंक
Question. 4 - निम्न में से कौन-सा बैंक भारत में निजी क्षेत्र का हैं ?
(A) कोटक महिन्द्रा बैंक
(B) कॉर्पोरेशन बैंक
(C) ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(D) सिंण्डिकेट बैंक
      
Answer : कोटक महिन्द्रा बैंक
Question. 5 - बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) बड़ौदा
(B) अहमदाबाद
(C) सूरत
(D) गांधीनगर
      
Answer : बड़ौदा
Question. 6 - बैंक ऑफ बड़ौदा की भारत में कुल कितनी शाखाएं हैं ?
(A) 5300 शाखाएं
(B) 3452 शाखाएं
(C) 4172 शाखाएं
(D) 4532 शाखाएं
      
Answer : 4172 शाखाएं
Question. 7 - : भारतीय महिला बैंक का 2017 तक कितनी शाखाओं का लक्ष्य रखा हैं ?
(A) 300 शाखाएं
(B) 200शाखाएं
(C) 400शाखाएं
(D) 500 शाखाएं
      
Answer : 500 शाखाएं
Question. 8 - भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 21 जुलाई, 2011 को
(B) 24 मई, 2010 को
(C) 19 नवम्बर, 2013 को
(D) 20 अगस्त, 2012 को
      
Answer : 19 नवम्बर, 2013 को
Question. 9 - भारतीय महिला बैंक का मुख्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) हैदराबाद
(D) कानपुर
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 10 - यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया की कितनी शाखाएं स्थापित हैं ?
(A) 1000 से अधिक शाखाएं
(B) 1500 से कम शाखाएं
(C) 500 से अधिक शाखाएं
(D) .2000 से अधिक शाखाएं
      
Answer : .2000 से अधिक शाखाएं