World Gk Quiz Part-218 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नेदुनगड़ी बैंक का विलय किस बैंक में हुआ ?
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : पंजाब नेशनल बैंक
Question. 2 - बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1806 ई. में
(B) 1808 ई. में
(C) 1804 ई. में
(D) 1810 ई. में
      
Answer : 1806 ई. में
Question. 3 - गैर-अनुसूचित बैंक में पूंजी व रक्षित कोष की धनराशि कितनी होती हैं ?
(A) 5 लाख से कम
(B) 5 लाख से अधिक
(C) 10 लाख से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 5 लाख से कम
Question. 4 - यूनाइटेड इण्डस्ट्रियल बैंक का विलय किस बैंक में हुआ हैं ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) इलाहाबाद बैंक
      
Answer : इलाहाबाद बैंक
Question. 5 - भारतीय स्टेट बैंक में विलय बैंक कौन-सा हैं ?
(A) नेशनल बैंक ऑफ लाहौर
(B) कृष्णाराम बलदेवी बैंक लिमिटेड
(C) काशीनाथ सेठ बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - निम्न में से बैंकों का सही विलय हैं ?
(A) नेशनल बैंक ऑफ लाहौर - भारतीय स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ तमिलनाडु - इण्डियन ओवरसीज बैंक
(C) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक - पंजाब नेशनल बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - बरेली कॉर्पोरेशन बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कब हुआ था ?
(A) 1999 ई. में
(B) 2000 ई. में
(C) 1990 ई. में
(D) 1995 ई. में
      
Answer : 1999 ई. में
Question. 8 - बैंक ऑफ करनाल का विलय किस बैंक के साथ हुआ ?
(A) यूनीयन बैंक ऑफ इण्डिया
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) बैंक ऑफ इण्डिया
      
Answer : बैंक ऑफ इण्डिया
Question. 9 - किस वर्ष "इलाहाबाद बैंक" की स्थापाना की गई थी ?
(A) 1875 ई. में
(B) 1865 ई. में
(C) 1860 ई. में
(D) 1870 ई. में
      
Answer : 1865 ई. में
Question. 10 - निम्न् में से सन् 1894 में किस बैंक किस बैंक की स्थापना की गई थी ?
(A) बैंक ऑफ मद्रास
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) बैंक ऑफ बंगाल
      
Answer : पंजाब नेशनल बैंक