Rajasthan Gk Khanij Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - रिफ्रेक्टरी ईंटों के निर्माण में प्रयुक्त खनिज है-
(A) बेन्टोनाइट
(B) मैग्नेसाइट
(C) डोलोमाइट
(D) वरमीक्यूलाइट
      
Answer : मैग्नेसाइट
Question. 2 - राज्य में सर्वाधिक मार्बल निकलता है-
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) राजसमंद
(D) किशनगढ़
      
Answer : राजसमंद
Question. 3 - चीनी मिट्टी की धुलाई का कारखाना है-
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) नीम का थाना
(D) जयपुर
      
Answer : नीम का थाना
Question. 4 - राजस्थान में ताबां जिला किसे कहा जाता है-
(A) झुंझुनू
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
(D) जैसलमेर
      
Answer : झुंझुनू
Question. 5 - राजस्थान में ताँबा खनन का कार्य कौनसी कम्पनी करती है
(A) खेतड़ी कापर एंटरप्राइजेज
(B) हिन्दुस्तान जिंक लि.
(C) हिन्दुस्तान कापर लि.
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : हिन्दुस्तान कापर लि.
Question. 6 - पाली का नाना कराब क्षेत्र प्रसिद्ध है-
(A) मैंगनीज
(B) एस्बेस्टास
(C) टंगस्टन
(D) काइनाइट
      
Answer : काइनाइट
Question. 7 - जिप्सम का सर्वाधिक आयात होता है-
(A) ईरान से
(B) रूस से
(C) फ्रांस से
(D) अफगानिस्तान से
      
Answer : अफगानिस्तान से
Question. 8 - राज्य में यूरेनियम प्राप्त होता है-
(A) ऊमरा,उदयपुर
(B) भीतवाड़ा,पाली
(C) भद्रावन,पाली
(D) सलादीपुरा,सीकर
      
Answer : ऊमरा,उदयपुर
Question. 9 - राजस्थान में नमक उत्पादन सर्वाधिक किस झिल से प्राप्त होता है-
(A) डीडवाना
(B) साँभर
(C) लुणकरणसर
(D) पचभदरा
      
Answer : साँभर
Question. 10 - गुलाबी ग्रेनाइट किस जिले में मिलता है-
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जालौर
      
Answer : जालौर