World Gk Quiz Part-203 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया" भारत में कार्यरत विदेशी बैंक हैं ?
(A) ओमान की
(B) कनाडा की
(C) जापान की
(D) थाइलैण्ड की
      
Answer : कनाडा की
Question. 2 - भारत में विदेशी बैंको में सही सुमेलित हैं ?
(A) DBS बैंक लिमिटेड - सिंगापुर
(B) ABN-आमरो बैंक - हॉलैण्ड
(C) सोसिएट जनरेल - फ्रांस
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - भारत में कार्यरत "स्टैडर्ड एण्ड चार्टर्ड बैंक" बैंक किस देश की हैं ?
(A) ब्रिटेन
(B) .जापान
(C) सिंगापुर
(D) अमेरिका
      
Answer : ब्रिटेन
Question. 4 - पंजाब एण्ड सिंध बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) 20 जनवरी, 1905
(B) 24 जून, 1908
(C) 9 अगस्त, 1910
(D) 8 जुलाई, 1902
      
Answer : 24 जून, 1908
Question. 5 - निम्न में से "देना बैंक" द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक नहीं हैं ?
(A) नीलाचल ग्रामीण बैंक
(B) दुर्ग राजनान्दगॉंव ग्रामीण बैंक
(C) देना गुजरात ग्रामीण बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : नीलाचल ग्रामीण बैंक
Question. 6 - भारत के किस शहर में "देना बैंक" मुख्यालय स्थित हैं ?
(A) इन्दौर में
(B) सूरत में
(C) नागपुर
(D) मुम्बई
      
Answer : मुम्बई
Question. 7 - इण्डियन बैंक के द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक नहीं हैं ?
(A) देना गुजरात ग्रामीण बैंक
(B) पल्लवन ग्रामीण बैंक
(C) पुड्डुवाय भारथियार ग्रामीण बैंक
(D) सप्तगिरि सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
      
Answer : देना गुजरात ग्रामीण बैंक
Question. 8 - सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक नहीं हैं ?
(A) उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) बलिया इटावा ग्रामीण बैंक
(C) हाड़ौती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) चिकमंगलूर कोडगु ग्रामीण बैंक
      
Answer : चिकमंगलूर कोडगु ग्रामीण बैंक
Question. 9 - पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक नहीं हैं ?
(A) . राजस्थान ग्रामीण बैंक
(B) विदर्भ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) हिमाचल ग्रामीण बैंक
(D) हरियाणा ग्रामीण बैंक
      
Answer : विदर्भ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Question. 10 - राजस्थान ग्रामीण बैंक व पंजाब ग्रामीण बैंक निम्न में से किस ग्रामीण बैंक द्वारा प्रायोजित बैंक हैं ?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : पंजाब नेशनल बैंक