World Gk Quiz Part-195 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ग्लोबल वार्मिंग शव्द का प्रयोग किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम किया ?
(A) साईमन
(B) जॉर्ज
(C) ब्लेस गोएकर
(D) रॉबर्ट साईमन
      
Answer : ब्लेस गोएकर
Question. 2 - जापान ने ग्रीन हाउस गॅस की सघनता का पता लगने के लिए विश्व का पहला ग्रीन हाउस मॉनिटिरिंग उपग्रह भेजा हे जिसका नाम हे ?
(A) जीसेट
(B) इबुटी
(C) सिसेट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : इबुटी
Question. 3 - कार्बन डाई ऑक्साइड के उतसर्जन का प्रमुख कारण है?
(A) जीवाश्म ईंधनों का बढ़ता उपयोग
(B) प्रथ्बी का तापमान का बढ़ना
(C) बढ़ता समुद्रीजल स्तर
(D) ओज़ोन परत का क्षरण
      
Answer : जीवाश्म ईंधनों का बढ़ता उपयोग
Question. 4 - ग्रीन हाउस इफेक्ट के लिए ज़िम्मेदार .प्रमुख गॅस हे ?
(A) क्लोरो फ्लोरो कार्बंस
(B) मिथेन एब नाट्र्क्स ऑक्साइड
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) सभी
      
Answer : सभी
Question. 5 - यूलाइसीस की रचना किस भाषा मे की गई ?
(A) जर्मन
(B) इंग्लिश (English)
(C) ग्रीक
(D) फ्रेंच
      
Answer : इंग्लिश (English)
Question. 6 - लीव्स ऑफ ग्रास कृति की रचना इंग्लीश (अंग्रज़ी) भाषा मे किसने की ?
(A) जोसे सरमोगो
(B) वर्जाइल
(C) वॉल्ट विटमॅन(walt whitman)
(D) लयरेंसे स्तरेने
      
Answer : वॉल्ट विटमॅन(walt whitman)
Question. 7 - कन्फेस्षन्स ऑफ ज़ेनो को इटॅलियन भाषा मे किसने लिखा ?
(A) जोसे सअरामाग़ो
(B) लॉरेन्स स्ट्र्न
(C) इटलो स्वेओ
(D) वॉल्ट विटमॅन
      
Answer : इटलो स्वेओ
Question. 8 - गस्टआवे फ्लाउबर्ट की कृति सेंटिमेंटल एजुकेशन किस भाषा मे लिखी गई?
(A) फ्रेंच
(B) लातिन
(C) स्पॅनिश
(D) ग्रीक
      
Answer : फ्रेंच
Question. 9 - जेयोहॉन वुल्फगॅंग वॉन गोती ने फाउस्ट की रचना किस भाषा मे की गई ?
(A) इंग्लीश
(B) स्पॅनिश
(C) जर्मन
(D) नॉर्वेजियन
      
Answer : जर्मन
Question. 10 - यूलाइसीस(ulysses) के लेखक जेम्ज़ जाय्स किस देश के निवासी थे ?
(A) ब्राज़ील
(B) कोलंबिया
(C) आइरिश फ्री स्टेट
(D) नॉर्वे
      
Answer : आइरिश फ्री स्टेट