World Gk Quiz Part-191 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत की अर्थव्यवस्था को कितने क्षेत्र व उपक्षेत्रों में विभाजित किया गया हैं ?
(A) 4 क्षेत्र 10 उप-क्षेत्रों में
(B) 5 क्षेत्र 10 उप-क्षेत्रों में
(C) 2 क्षेत्र 12 उप-क्षेत्रों में
(D) 3 क्षेत्र 14 उप-क्षेत्रों में
      
Answer : 3 क्षेत्र 14 उप-क्षेत्रों में
Question. 2 - युवा भारती (साल्ट लेक) स्टेडियम कहॉं पर हैं ?
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
      
Answer : कोलकाता
Question. 3 - तारापुर परमाणु बिजलीघर देश में किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 4 - दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) का मख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) कोलम्बो
(B) काठमाण्डू
(C) ढाका
(D) नई दिल्ली
      
Answer : काठमाण्डू
Question. 5 - पूर्ण रूप से आत्मनिर्मर देश या उसे किसी प्रकार की विदेशी सहायता की जरूरत नहीं पड़ती हैं, तो उसे कहा जा सकता हैं ?
(A) जीरो नेट एड
(B) निष्पादन
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) ब्लो आउट
      
Answer : जीरो नेट एड
Question. 6 - निम्न में से किस प्रकार के नोट को तुरन्त जब्त कर लिए जाऍंगे ?
(A) राजनीतिक दल का नारा लिखे हुए
(B) तुड़े-मुड़े और पुराने
(C) पेन से मार्क वाले
(D) कलर लगे हुए
      
Answer : राजनीतिक दल का नारा लिखे हुए
Question. 7 - "नेशनल पेमेण्ट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया" की स्थापना किस बैंक के द्वारा की गई हैं ?
(A) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
      
Answer : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
Question. 8 - भारतीय निजी बैंक "एक्सिस बैंक" ने चीन के किस शहर में शाखा स्थापित की हैं ?
(A) शंघाई
(B) शेन्ज़ेन
(C) बीजिंग
(D) हांगकांग
      
Answer : हांगकांग
Question. 9 - निम्न में से निजी क्षेत्र का बैंक हैं ?
(A) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(B) सिण्डिकेट बैंक
(C) देना बैंक
(D) कोटक महिन्द्रा बैंक
      
Answer : कोटक महिन्द्रा बैंक
Question. 10 - एच डी एफ सी बैंक किस प्रकार का बैंक हैं ?
(A) राष्ट्रीयकृत बैंक
(B) व्यापारिक बैंक
(C) निजी क्षेत्र बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : निजी क्षेत्र बैंक