World Gk Quiz Part-187 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एनोटोमी ऑफ सीड प्लांटस नामक लेख कब प्रकाशित हूआ ?
(A) 1960
(B) 1962
(C) 1964
(D) 1967
      
Answer : 1960
Question. 2 - रेपिटाइल शब्द किस शब्द से बना है?
(A) सरीसर्प
(B) रेडला
(C) रेपरे
(D) एनुल्स
      
Answer : रेपरे
Question. 3 - विश्व में सीमेण्ट के उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान हैं ?
(A) पहला
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
      
Answer : दूसरा
Question. 4 - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) मुम्बई
(D) जयपुर
      
Answer : मुम्बई
Question. 5 - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 19 जनवरी, 1956 में
(B) 20 मार्च, 1960 में
(C) 3 फरवरी, 1958 में
(D) 16 सितम्बर, 1954 में
      
Answer : 19 जनवरी, 1956 में
Question. 6 - भारत का पहला ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा सम्पन्न कम्प्यूटराज्ड एक्सचेन्ज हैं ?
(A) ओवर द काउण्टर एक्सचेन्ज ऑफ इण्डिया - मुम्बई
(B) कोयम्बटूर स्टॉक एक्सचेन्ज कोयम्बटूर
(C) अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेन्ज - अहमदाबाद
(D) उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेन्ज - कानपुर
      
Answer : ओवर द काउण्टर एक्सचेन्ज ऑफ इण्डिया - मुम्बई
Question. 7 - निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?
(A) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र
(B) शोधनीय ऋणपत्र
(C) अशोधनीय ऋणपत्र
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : अशोधनीय ऋणपत्र
Question. 8 - मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?
(A) 13 अगस्त, 1957 को
(B) 25 दिसम्बर. 1965 को
(C) 22 मई, 1950 को
(D) 12 जुलाई, 1960 को
      
Answer : 13 अगस्त, 1957 को
Question. 9 - केन्द्रीय बिक्री कर की शुरुआत किस वर्ष से हुई हैं ?
(A) 1990
(B) 1986
(C) 1982
(D) 1988
      
Answer : 1982
Question. 10 - देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?
(A) वैध मुद्रा
(B) वैधानिक मुद्रा
(C) सन्निकट मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा
      
Answer : वैध मुद्रा