World Gk Quiz Part-184 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 2015 फाइनल UEFA चैंपियंस लीग में किन दो टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी ?
(A) जुवेंटस और बेयर्न म्यूनिख
(B) रियल मैड्रिड और बार्सिलोना
(C) बार्सिलोना और जुवेंटस
(D) बेयर्न म्यूनिख और बार्सिलोना
      
Answer : बार्सिलोना और जुवेंटस
Question. 2 - दिल्ली का वह सुल्तान , जिसका दरबार ईरानी परम्परा के अनुसार सजाया गया था
(A) हुमायूं
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) अकबर
      
Answer : बलबन
Question. 3 - एस्सेज़(Essays) कृति की रचना किस वर्ष हुई है?
(A) 1595
(B) 1674
(C) 1697
(D) 1695
      
Answer : 1595
Question. 4 - हिस्टरी कृति के लेखक एल्सा मोरांते(Elsa morante) ने इसकी रचना किस भाषा मे की ?
(A) इटॅलियन
(B) रशियन
(C) स्पॅनिश
(D) फ्रेंच
      
Answer : इटॅलियन
Question. 5 - दा ईडियट(The idiot ) की रचना फ्यॉडर दोस्तोएव्स्की ने किस भाषा मे की ?
(A) फ्रेंच
(B) रशियन
(C) लातिन
(D) जर्मन
      
Answer : रशियन
Question. 6 - लीव्स ऑफ ग्रास(Leaves of Grass) कृति की रचना वॉल्ट विटमॅन ने किस वर्ष की
(A) 1855
(B) 1841
(C) 1900
(D) 1861
      
Answer : 1855
Question. 7 - स्टेंडह्ल की कृति थे रेड आंड थे ब्लॅक(The red and the black) किस भाषा मे लिखी गई ?
(A) ग्रीक
(B) इंग्लीश
(C) फ्रेंच
(D) इटॅलियन
      
Answer : फ्रेंच
Question. 8 - जेम्स डेवे वाटसन को किस वष॔ शरीर क्रिया विज्ञान तथा आैषध क्षेत्र मे फ्रासिस क्रिक तथा माॅरिस विल्किस के साथ संयुक्त रूप से नोवेल पुरूस्कार मिला ?
(A) 1962
(B) 1959
(C) 1969
(D) 1967
      
Answer : 1962
Question. 9 - निम्नलिखित में से किससे यह समझा जाएगा कि कम्प्यूटर वायरस कम्प्यूटर सिस्टम में एंटर कर सकता हैं ?
(A) कम्प्यूटर पर पहले से इंस्टाल की हुई ऐप्लिकेशन को खोलना
(B) सॉफ्टवेयर की इंटरनेट से मुफ्त मे प्राप्त प्रतियॉं
(C) कोई अतिरिक्त ट्रांजेक्शन किए बिना वेबसाइट देखना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सॉफ्टवेयर की इंटरनेट से मुफ्त मे प्राप्त प्रतियॉं
Question. 10 - निम्न में से किस वृक्ष से सुगंधित रेजिन निकाला जाता है ?
(A) कोसा
(B) सागौन
(C) हर्रा
(D) साल
      
Answer : साल