World Gk Quiz Part-182 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से वित्तीय समावेशन का ही एक भाग माना जाता हैं ?
(A) बैंकों का राष्ट्रीयकरण
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) नाबार्ड
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - केन्द्रीय सहकारी बैंक कितने समय तक ऋण प्रदान करती हैं ?
(A) 1 वर्ष से कम समय के लिए
(B) 1 वर्ष से अधिक 3 वर्ष तक
(C) 1 वर्ष से अधिक 10 वर्ष से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 1 वर्ष से अधिक 3 वर्ष तक
Question. 3 - भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना कब हुई थी
(A) 21 मार्च, 1985
(B) 14 सितम्बर, 1985
(C) 12 जनवरी, 1987
(D) 2 अप्रैल, 1990
      
Answer : 2 अप्रैल, 1990
Question. 4 - भारतीय औद्योगिक पुननिर्माण बैंक (IRBI) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 21 मार्च, 1985 ई. में
(B) 12 अगस्त, 1983 ई. में
(C) 21 जुलाई, 1984 ई. में
(D) 15 अक्टूबर, 1982 ई. में
      
Answer : 21 मार्च, 1985 ई. में
Question. 5 - भारतीय आयात-निर्यात बैंक (EXIM bank) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 5 सितम्बर, 1995 ई. में
(B) 2 फरवरी, 1990 ई. में
(C) 20 मार्च, 1987 ई. में
(D) 2 जनवरी, 1982 ई. में
      
Answer : 2 जनवरी, 1982 ई. में
Question. 6 - गृह विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC LTD.) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1970
(D) 1980
      
Answer : 1977
Question. 7 - ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसे हैं ?
(A) सल्फर डाईऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - वर्तमान मे सबसे अधिक कार्बन फुट प्रिंट के आैसत वाला देश हैं ?
(A) कनाडा
(B) U.S.A
(C) जापान
(D) चीन
      
Answer : U.S.A
Question. 9 - इको मार्क कब से शुरू किया गया ?
(A) 1991
(B) 1990
(C) 1994
(D) 1993
      
Answer : 1991
Question. 10 - यूनेस्को ने किसे विश्ब प्राकतिक धरोहर की सूचि में शामिल किया ?
(A) पूर्वी घाट पर्वत
(B) हिमालय
(C) पशिचमी घाट पर्वत
(D) सभी गलत
      
Answer : पशिचमी घाट पर्वत