World Gk Quiz Part-181 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लद्दाख क्षेत्र मे साल भर लोग गर्म कपड़े पहनते है जिसे कहते है?
(A) गोंचा
(B) मिल्पा
(C) अन्य
(D) ल्धन्ग
      
Answer : गोंचा
Question. 2 - I.U.C.N की लाल किताब मे दर्ज तेज़ी से विलुप्त हो रहे कुछ प्रमुख जीब कौन से हैै?
(A) कॅन्सटेड मकाक़ बंदर
(B) ग्रेट बंबू लेगुर
(C) बोना जल भैसा
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - चिपको आंदोलन उत्तराखंड में किस वर्ष शुरू किया गया ?
(A) 1970
(B) 1967
(C) 1972
(D) 1945
      
Answer : 1972
Question. 4 - संसार में सर्वाधिक जैव विविधता किस प्रकार के वनो मे पाई जाती
(A) टुंड्रा वन
(B) टेंगा वन
(C) उष्ण कटीबधीए सदाबहार वन
(D) मरुस्थलिया वन
      
Answer : उष्ण कटीबधीए सदाबहार वन
Question. 5 - एनाकोंडा किस प्रकार के वनो मे पाया जाता हैै?
(A) उष्ण कटीबधीए सदाबहार वन
(B) टेंगा वन
(C) मरुस्थलिया वन
(D) पर्णपाती वन
      
Answer : उष्ण कटीबधीए सदाबहार वन
Question. 6 - दा हिमालयन य्यू पेड़ से कॉन-सा रसायनिक पदार्थ मिलता हे जो कॅन्सर के इलाज मे कम मे लिया जाता हे ?
(A) तक्शॉल(Taxol)
(B) गाबापिन
(C) नुरेन्टिन
(D) कोई नही
      
Answer : तक्शॉल(Taxol)
Question. 7 - पेड़ की कौन सी प्रजाति कैंसर के इलाज हेतु दवाईयाँ बनाने में काम आती है ?
(A) दा हिमालयन य्यू (तआक्सल वल्लचियाना )
(B) अम्ब्ला
(C) इनमे से कोई नही
(D) सुगन्दा
      
Answer : दा हिमालयन य्यू (तआक्सल वल्लचियाना )
Question. 8 - नर्मदा सागर परियोजना के तहत कितने हेक्टयेर .जमीन से जंगल नष्ट कर दिए गये ?
(A) 40,000
(B) 20,000
(C) 60,000
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : 40,000
Question. 9 - IUCN के अनुसार पशुओ की कौन-सी प्रजातिया लुप्तप्राय स्थिति में है ?
(A) इंडियन राइनो (गॅंडा)
(B) इंडियन वाइल्ड आस
(C) ब्लॅक बक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 10 - भारत मे पशुओ की कौन- सी प्रजातिया विलुप्त हो चुकी हैै?
(A) पिंक हेडएड डक
(B) चीता
(C) दोनो
(D) सभी ग़लत हे
      
Answer : दोनो