World Gk Quiz Part-177 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, केंद्र सरकार के सार्वजनिक ऋण में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है ?
(A) 2.1 %
(B) 9.3 %
(C) 4.4 %
(D) 1.4 %
      
Answer : 2.1 %
Question. 2 - हाल ही में, जारी हुई ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (GFI) रिपोर्ट के अनुसार कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत को दुनिया में कौनसा स्थान दिया है ?
(A) दूसरा
(B) पहला
(C) तीसरा
(D) चोथा
      
Answer : चोथा
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से किस शहर में राष्ट्रीय संग्रहालय की आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया गया है ?
(A) पुणे
(B) राजकोट
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद
      
Answer : दिल्ली
Question. 4 - हाल ही में, इनमे से किसे टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईयर - 2015 के रूप में चुना गया है ?
(A) हसन रूहानी
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) ब्लादिमिर पुतिन
(D) एंजेला मर्केल
      
Answer : एंजेला मर्केल
Question. 5 - हाल ही में, 11वें यूआईसी (UIC) वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन का शुभारंभ इनमे से किस शहर में हुआ है ?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) रांची
(D) बेंगलुरु
      
Answer : दिल्ली
Question. 6 - हाल ही में, कितने भारतीय शिक्षकों को वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2016 के लिए मनोनीत किया गया है?
(A) छ:
(B) नौ
(C) चार
(D) पाच
      
Answer : चार
Question. 7 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति द्वारा 9वें जागरण फोरम को संबोधित किया गया है?
(A) सुषमा स्वराज
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नीतीश कुमार
      
Answer : नरेंद्र मोदी
Question. 8 - हाल ही में, हुए समझौते के अनुसार इनमे से कौनसी कंपनी वर्ष 2016 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कि ग्लोबल पार्टनर होगी?
(A) नोकिया
(B) ओप्पो
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) सैमसंग
      
Answer : ओप्पो
Question. 9 - संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में, किस स्थान के साहेल क्षेत्रों के लिए "साहेल ह्यूमेनिटेरियन अपील फॉर 2016" का शुभारम्भ किया है ?
(A) एशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
      
Answer : अफ्रीका
Question. 10 - हाल ही में, भारत ने इनमे से किस देश के साथ दोहरे कराधान समझौते में संशोधन करने हेतु प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) जापान
      
Answer : जापान