World Gk Quiz Part-176 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति ने भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयन्ती वर्ष समारोह के तहत 125 रू. एवं 10 रू. के स्मारक सिक्के जारी किये है ?
(A) अरुण जैठ्ली
(B) सोनिया गाँधी
(C) सुषमा स्वराज
(D) नरेंद्र मोदी
      
Answer : नरेंद्र मोदी
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से किस देश ने नागरिकता समाप्त करने हेतु अपना आतंकवाद-विरोधी कानून पारित किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ़्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) चीन
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 3 - हाल ही में, लंदन आधारित बाजार अनुसंधान कंपनी ISOS MORI की ओर से आयोजित सर्वेक्षण में दुनिया में सबसे अनजान देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(A) तीसरा
(B) पहला
(C) छठा
(D) दूसरा
      
Answer : दूसरा
Question. 4 - सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया जाता है ?
(A) 6 दिसम्बर को
(B) 4 दिसम्बर को
(C) 7 दिसम्बर को
(D) 3 दिसम्बर को
      
Answer : 7 दिसम्बर को
Question. 5 - हाल ही में, इनमे से किस देश ने हॉकी विश्व लीग 2014 - 2015 का ख़िताब जीता है ?
(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) ऑस्ट्रेलिया
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 6 - हाल ही में हुए फैसले के अनुसार, इनमे से कौन दो नई टीमे IPL के अगले 2 सीजन में चेन्नई और राजस्थान की जगह लेगी ?
(A) जलगाँव - जयपुर
(B) सीकर - पटना
(C) पुणे - अहमदाबाद
(D) पुणे - राजकोट
      
Answer : पुणे - राजकोट
Question. 7 - इनमे से किस भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी को हाल ही में, फोर्ब्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) जेरोक्स
(B) टेक महिंद्रा
(C) वोडाफ़ोन
(D) सिटीबैंक
      
Answer : टेक महिंद्रा
Question. 8 - हाल ही में, इनमे से कौनसा राज्य विधानमंडल में ऑनलाइन प्रश्नों की अनुमति देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) हरयाणा
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 9 - हाल ही में, इनमे से किसे एनएमडीसी (NMDC) के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) राममोहन जतोलिया
(B) प्रदीप भार्गव
(C) कमलकांत शर्मा
(D) प्रदीप शोरान
      
Answer : प्रदीप भार्गव
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किस टीम ने चैपियंस टेनिस लीग-2015 का ख़िताब जीता है ?
(A) रायपुर
(B) पंजाब
(C) हैदराबाद
(D) .राजस्थान
      
Answer : पंजाब