World Gk Quiz Part-175 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) ललित मोदी
(B) वीरेंदर सहवाग
(C) कपिल देव
(D) शेन वार्न
      
Answer : ललित मोदी
Question. 2 - विजय दिवस (Victory Day) मनाया जाता है ?
(A) 12 दिसंबर को
(B) 14 दिसंबर को
(C) 16 दिसंबर को
(D) 10 दिसंबर को
      
Answer : 16 दिसंबर को
Question. 3 - हाल ही में, एयर इंडिया ने इनमे से किस अमेरिकी शहर में एक नॉन-स्टॉप फ्लाइट प्रारंभ की है ?
(A) बोस्टन
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) न्यूयॉर्क
(D) हॉस्टन
      
Answer : सैन फ्रांसिस्को
Question. 4 - हाल ही में, जल संसाधन मंत्रालय ने नदी विकास को लेकर किस मंत्रालय के मध्य समझौता किया है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) रेल मंत्रालय
(C) संसदीय कार्य मंत्रालय
(D) कारपोरेट कार्य मंत्रालय
      
Answer : रेल मंत्रालय
Question. 5 - हाल ही में, इनमे से कौनसा राज्य रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
      
Answer : हिमाचल प्रदेश
Question. 6 - इनमे से कौन महिला खिलाड़ी वर्ष 2015 की बीडब्ल्यूएफ(BWF) की दोड़ में शामिल हो गयी है ?
(A) सेरेना विलियम्स
(B) सानिया मिर्जा
(C) साइना नेहवाल
(D) मार्टिना हिंगिस
      
Answer : साइना नेहवाल
Question. 7 - हाल ही में, 4 दिसंबर 2015 को कौनसा नौसेना दिवस (Navy Day) मनाया गया है ?
(A) 12 वा
(B) 38 वा
(C) 72 वा
(D) 44 वा
      
Answer : 44 वा
Question. 8 - इनमे से किस देश ने हाल ही में, चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता पैकेज का योगदान दिया है ?
(A) सिंगापूर
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
      
Answer : सिंगापूर
Question. 9 - हाल ही में, इनमे से किस भारतीय फिल्म को 26वीं सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) बजरंगी भाईजान
(B) द फोर्थ डायरेक्श्न
(C) हैप्पी न्यू इयर
(D) प्रेम रतन धन पायो
      
Answer : द फोर्थ डायरेक्श्न
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति ने भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयन्ती वर्ष समारोह के तहत 125 रू. एवं 10 रू. के स्मारक सिक्के जारी किये है ?
(A) अरुण जैठ्ली
(B) सोनिया गाँधी
(C) सुषमा स्वराज
(D) नरेंद्र मोदी
      
Answer : नरेंद्र मोदी