World Gk Quiz Part-173 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में किस स्थान पर चीनी मोबाइल कंपनी विवो (Vivo) ने पहला प्रोडक्‍शन प्‍लांट लगाया है?
(A) जयपुर
(B) नोएडा
(C) चंडीगढ़
(D) मद्रास
      
Answer : नोएडा
Question. 2 - इनमे से कौन अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी घोषित किये गये है?
(A) माइकल ब्रैडली
(B) टिनी जोंनी
(C) क्रेनेड चिल्ली
(D) ऑपर प्रिल
      
Answer : माइकल ब्रैडली
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से किस पहले एशियाई देश ने डेंगू के टीके को मंजूरी दी है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) फिलिपीन्स
      
Answer : फिलिपीन्स
Question. 4 - इनमे से किस देश में क्रिसमिस मनाये जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) ब्रुनेई
(D) तुर्की
      
Answer : ब्रुनेई
Question. 5 - इनमे से किस शहर में "भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी" का शुभारम्भ हुआ है?
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) हेदराबाद
(D) नई दिल्ली
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 6 - केंद्र सरकार ने किस प्रकार के व्यक्तियों के लिए टॉल फ्री "आईवे नेशनल हेल्पडेस्क" का आरंभ किया है?
(A) दृष्टिबाधित
(B) कर्णबाधित
(C) अपंग
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : दृष्टिबाधित
Question. 7 - इनमे से कौनसा राज्य झुग्गी वासियों के पुनर्वास के लिए पीपीपी (PPP) परियोजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(A) गुजरात
(B) नई दिल्ली
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
      
Answer : गुजरात
Question. 8 - पर्यावरण नियंत्रण हेतु नोएडा-NCR को कितने Zone में विभाजित किया गया है?
(A) 10
(B) 5
(C) 7
(D) 9
      
Answer : 7
Question. 9 - इनमे से किस देश ने अपने संविधान में संशोधन करने का निर्णय किया है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) चीन
(D) नेपाल
      
Answer : नेपाल
Question. 10 - मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में कुल कितने देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया?
(A) 34
(B) 98
(C) 80
(D) 31
      
Answer : 80