World Gk Quiz Part-169 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, इनमे से किस देश में ब्रिक्स देशों का पहला मीडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है ?
(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) रूस
(D) दक्षिणी अफ्रीका
      
Answer : चीन
Question. 2 - हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "सबरी खान" का निधन हो गया है, वह थे ?
(A) संस्कृत लेखक
(B) मलयालम कवि
(C) फोटोग्राफर
(D) सारंगी वादक
      
Answer : सारंगी वादक
Question. 3 - हाल ही में, वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में राष्ट्रीय विकास दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
(A) 5.4 %
(B) 3.5 %
(C) 9.1 %
(D) 7.4 %
      
Answer : 7.4 %
Question. 4 - हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने मत्स्य विकास निगम के गठन का निर्णय लिया है ?
(A) राजस्थान
(B) झारखण्ड
(C) असम
(D) कर्नाटक
      
Answer : झारखण्ड
Question. 5 - हाल ही में, इनमे से किस देश ने सेना में एचआईवी (HIV) पॉजिटिव व्यक्तियों की नियुक्ति को अनुमति दे दी है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) तुर्की
(D) इजरायल
      
Answer : इजरायल
Question. 6 - हाल ही में, भारत ने इनमे से किस देश के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का शुभारम्भ किया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) तुर्की
(C) श्रीलंका
(D) फ़्रांस
      
Answer : फ़्रांस
Question. 7 - हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने विधायकों के वर्तमान वेतन को 4 गुना बढ़ाने का निर्णय लिया है ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
      
Answer : दिल्ली
Question. 8 - हाल ही में, जस्टिस टीएस ठाकुर ने भारत के कौनसे चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण की है ?
(A) 25 वे
(B) 34 वे
(C) 43 वे
(D) 49 वे
      
Answer : 43 वे
Question. 9 - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में, भारत में कितने नए IIT संस्थानों को स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है ?
(A) 10
(B) 23
(C) 4
(D) 6
      
Answer : 6
Question. 10 - हाल ही में, एयर इंडिया ने इनमे से किस अमेरिकी शहर में एक नॉन-स्टॉप फ्लाइट प्रारंभ की है ?
(A) बोस्टन
(B) न्यूयॉर्क
(C) हॉस्टन
(D) सैन फ्रांसिस्को
      
Answer : सैन फ्रांसिस्को