World Gk Quiz Part-168 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, इनमे से किसने पुरुष वर्ग में दिल्ली हाफ मैराथन जीता है ?
(A) बिरहानु लेगेसी
(B) नोवाक जोकोविच
(C) उसेन बोल्ट
(D) पी. वी. सिन्धु
      
Answer : बिरहानु लेगेसी
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से किसने 79 साल बाद डेविस कप का खिताब अपने देश के नाम किया है ?
(A) डे विड गॉफिन
(B) साकेत मायनी
(C) लिएंडर पेस
(D) एंडी मरे
      
Answer : एंडी मरे
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति ने नई दिल्ली में 3 सिटिज फेम इंडिया इको ड्राइव का शुभारम्भ किया है ?
(A) अनंत गीते
(B) वरुण धान सिंह
(C) रुद्रप्रताप शेख
(D) इरफ़ान खान
      
Answer : अनंत गीते
Question. 4 - हाल ही में, हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में कितने देश भाग लेंगें ?
(A) 200
(B) 173
(C) 195
(D) 234
      
Answer : 195
Question. 5 - केंद्र सरकार ने हाल ही में, इनमे से किस स्थान पर "इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन इंजेक्शन" की शुरुआत की है ?
(A) जयपुर
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) विशाखापत्तनम
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 6 - हाल ही में, इनमे से किस प्रोधोगिकी कंपनी ने लाई-फाई (Li-Fi) तकनीक का शुभारंभ किया है ?
(A) याहू
(B) फेसबुक
(C) गूगल
(D) वेल्मेनी
      
Answer : वेल्मेनी
Question. 7 - हाल ही में, इनमे से किस स्थान पर 46वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सम्पन्न हुआ है ?
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) गोवा
(D) हेदराबाद
      
Answer : गोवा
Question. 8 - हाल ही में, इनमे से किसने प्रतिष्ठित बैलन डी ऑर खिताब जीता है ?
(A) लियोनेल मेसी
(B) वेलेरी जैसन
(C) सुनील छेत्री
(D) डेविड बेकहम
      
Answer : लियोनेल मेसी
Question. 9 - विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया जाता है ?
(A) 2 दिसम्बर को
(B) 30 नवम्बर को
(C) 24 नवम्बर को
(D) 1 दिसंबर को
      
Answer : 1 दिसंबर को
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किस देश की कैबिनेट ने सीरिया में आतंकवादी संगठन ISIS के खिलाफ सैन्य सहायता को मंजूरी दी है ?
(A) फ़्रांस
(B) तुर्की
(C) जर्मनी
(D) इराक
      
Answer : जर्मनी