World Gk Quiz Part-162 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, इनमे से किसे आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) रघुवीर सिन्हा
(B) नारायण पाल सिंह
(C) यशपाल वर्मा
(D) किरन रिजिजू
      
Answer : किरन रिजिजू
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से किस भारतीय मूल की महिला जज ने "अमेरिकी लोक सेवा पुरस्कार" जीता है ?
(A) प्रिया कौर
(B) उशिर पंडित
(C) जोया खान
(D) वैशाली गौतम
      
Answer : उशिर पंडित
Question. 3 - हाल ही में हुए फैसले के अनुसार इनमे से किसे भारत के नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया जायेगा ?
(A) दीपक वर्मा
(B) टीएस ठाकुर
(C) एचएल दत्तू
(D) प्रज्ञा शर्मा
      
Answer : टीएस ठाकुर
Question. 4 - इनमे से किसे IIM कलकत्ता द्वारा "विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार" के पुरष्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) रमण वर्मा
(B) नितीश वग्हरा
(C) एन वेंकट वेंकटरमन
(D) अनिल कुमार
      
Answer : एन वेंकट वेंकटरमन
Question. 5 - इनमे से किस बोर्ड को भारत सरकार द्वारा हाल ही में समाप्त कर दिया गया है ?
(A) DPE
(B) BRPSE
(C) BoPT
(D) DMSRDE
      
Answer : BRPSE
Question. 6 - इनमे से किस देश की सरकार ने हाल ही में, सुरक्षा कारणों को मध्यनजर रखते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर रोक लगाई है ?
(A) पाकिस्तान
(B) तुर्की
(C) फ़्रांस
(D) बांग्लादेश
      
Answer : बांग्लादेश
Question. 7 - हाल ही में, प्रसिद्ध व्यक्तित्व जोना लोमू (Jonah Lomu) का निधन हो गया है, वे थे ?
(A) क्रिकेटर
(B) रग्बी खिलाड़ी
(C) कबड्डी खिलाडी
(D) फुटबॉलर
      
Answer : रग्बी खिलाड़ी
Question. 8 - हाल ही में, भारत ने इनमे से किस देश के साथ पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग हतु समझौता किया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
      
Answer : दिल्ली
Question. 9 - हाल ही में, इनमे से किसने 31वां इंदिरा मैराथन जीत लिया है ?
(A) एल नाबा चन्द्र
(B) शंकर गौचर
(C) प्रदीप शर्मा
(D) आशुतोष तोमर
      
Answer : एल नाबा चन्द्र
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किस IT कंपनी ने "एक कदम उन्नति की ओर" अभियान की शुरुआत की है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Facebook
(D) Intel
      
Answer : Intel