World Gk Quiz Part-158 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसे मालदीव और श्रीलंका में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) राघव सिंह
(B) राजपाल वर्मा
(C) कश्यप दुर्जन
(D) अतुल केशप
      
Answer : अतुल केशप
Question. 2 - इनमे से किस संस्थान ने हाल ही में ल्यूकोड़र्मा के इलाज के लिए लुकोस्किन के व्यापार नाम से एक पाली हर्बल दवा विकसित की है ?
(A) पतंजलि
(B) जीवा आयुर्वेद
(C) डीआरडीओ
(D) निरी
      
Answer : डीआरडीओ
Question. 3 - इनमे से किस राज्य ने राज्य में इसके निर्माण की सुविधा स्थापित करने के लिए ताइवान आधारित फॉक्सकॉन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 4 - इनमे से किस कंपनी ने एनटीपीसी के विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपी) की 500 मेगावाट थर्मल यूनिट प्रारंभ की है ?
(A) आरईसी(REC)
(B) एनटीपीसी(NTPC)
(C) रिलायंस पावर
(D) भेल(BHEL
      
Answer : भेल(BHEL
Question. 5 - इनमे से किस देश ने इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले 61वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPC) का बहिष्कार करने का फैसला किया है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) इंग्लैंड
      
Answer : भारत
Question. 6 - हाल ही में इनमे से किस चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में स्मार्टफोन्स बनाने के लिए ताइवान के फॉक्सकॉन के साथ एक गठबंधन किया है ?
(A) Microsoft
(B) Oppo
(C) Xiaomi
(D) Nokia
      
Answer : Xiaomi
Question. 7 - हाल ही में नेपाल के राजनीतिक दल, देश को कितने प्रान्तों में विभाजित करने के एक सौदे में शामिल हुए है ?
(A) 3
(B) 9
(C) 6
(D) 7
      
Answer : 6
Question. 8 - हाल ही में किस देश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर देश में उत्सव का आयोजन किया गया ?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) सऊदी अरब
(D) अमेरिका
      
Answer : सिंगापुर
Question. 9 - इनमे से कौनसी कंपनी कोडली(गोवा) स्थित अपनी सबसे बड़ी लौह अयस्क की खान पर फिर से परिचालन शुरू करेगी ?
(A) बिरला समूह
(B) एस्सेल माइनिंग
(C) वेदांता
(D) अव्स्ती
      
Answer : वेदांता
Question. 10 - इनमे से किस बैंक ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए अपनी ग्रामीण आवास ऋण योजना की शुरूआत की है ?
(A) SBI
(B) BOI
(C) PNB
(D) ICICI
      
Answer : ICICI