World Gk Quiz Part-157 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किस भारतीय टेलिकॉम कंपनी ने YTS सोल्यूशन का अधिग्रहण किया है ?
(A) वोडाफ़ोन
(B) आइडिया
(C) एयरटेल
(D) एयरसेल
      
Answer : एयरटेल
Question. 2 - इनमे से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने थारी पेंशन, "थारे पास परियोजना" प्रारंभ की है ?
(A) मणिपुर
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) हरियाणा
      
Answer : हरियाणा
Question. 3 - इनमे से किसे सर्वश्रेष्ठ इलेक्टोरल प्रैक्टिस पुरस्कार, 2014 के तहत निर्वाचन आयोग के जोनल पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(A) राजेश चतुर्वेर्दी
(B) राजन विशाल
(C) विकास पारीक
(D) आशीष शर्मा
      
Answer : राजन विशाल
Question. 4 - हाल ही में इनमे से किस राज्य ने ध्वनिमत द्वारा अपना लोक शिकायत निवारण विधेयक, 2015 पारित किया है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) मध्यप्रदेश
      
Answer : बिहार
Question. 5 - हाल ही में इनमे से कौनसी कंपनी एम-कॉमर्स दिग्गज पेटीएम(Paytm) में निवेश करने की योजना बना रही है ?
(A) अलीबाबा
(B) सैमसंग
(C) विप्रो
(D) एयरटेल
      
Answer : अलीबाबा
Question. 6 - हाल ही में, "आर्नोल्ड स्कासी" का निधन हो गया है, वे थे एक ?
(A) खिलाडी
(B) फैशन डिज़ाइनर
(C) वैज्ञानिक
(D) चिकित्सक
      
Answer : फैशन डिज़ाइनर
Question. 7 - हाल ही में भारती एयरटेल कंपनी ने देशभर के कितने शहरों में 4जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है ?
(A) 296
(B) 861
(C) 311
(D) 400
      
Answer : 296
Question. 8 - हाल ही में भारती एयरटेल कंपनी ने देशभर के कितने शहरों में 4जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है ?
(A) 296
(B) 861
(C) 311
(D) 400
      
Answer : 296
Question. 9 - इनमे से किस देश ने स्वेज नहर का एक बड़ा विस्तार प्रारंभ किया है ?
(A) सीरिया
(B) मिस्र
(C) जापान
(D) चीन
      
Answer : मिस्र
Question. 10 - इनमे से किस राज्य की सरकार ने ठाणे क्रीक के किनारे के क्षेत्र को फ्लेमिंगो अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आसाम
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
      
Answer : महाराष्ट्र