World Gk Quiz Part-156 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किस राज्य सरकार ने संचार सुपर एक्सप्रेस का निर्माण करने की घोषणा की है ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 2 - हाल ही में इनमे से किस खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) रोहित शर्मा
(C) रविन्द्र जडेजा
(D) आर अश्विन
      
Answer : आर अश्विन
Question. 3 - हाल ही में इनमे से किसे श्रीलंका में नव निर्मित नेशनल किडनी कोष के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) सनत जयसूर्या
(B) तिलकरत्ने दिलशान
(C) मुथैया मुरलीधरन
(D) कुमार संगकारा
      
Answer : मुथैया मुरलीधरन
Question. 4 - हाल ही में इनमे से युवा मामलों के मंत्रालय ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2015 के लिए किसकी सिफारिश की है ?
(A) विराट कोहली
(B) वीरेंदर सहवाग
(C) सानिया मिर्जा
(D) रविन्द्र जडेजा
      
Answer : वीरेंदर सहवाग
Question. 5 - हाल ही में इनमे से किस कंपनी ने पंजाब के भटिंडा जिले में एक 34 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का प्रारंभ किया है ?
(A) मारुती सुजुकी
(B) टाटा पॉवर
(C) सिल्वोनिया एक्सरो
(D) वेलस्पन रिन्यूएबल्स
      
Answer : वेलस्पन रिन्यूएबल्स
Question. 6 - इनमे से किस देश ने परमाणु अनुसंधान के लिए यूरोपीय संगठन द्वारा एसोसिएट सदस्यता को औपचारिक रूप से अधिग्रहण किया है?
(A) तालिबान
(B) भारत
(C) इराक
(D) पाकिस्तान
      
Answer : पाकिस्तान
Question. 7 - इनमे से किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरू में सेव आवर टाइगर्स अभियान का आयोजन किया था ?
(A) बीएसएनएल
(B) आईडिया
(C) एयरसेल
(D) एयरटेल
      
Answer : एयरटेल
Question. 8 - हाल ही में इनमे से किसे रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) गंगा राम अग्रवाल
(B) पंकज सिंह राठौर
(C) भोला मीना
(D) मदनमोहन दास
      
Answer : गंगा राम अग्रवाल
Question. 9 - हाल ही में जगन्नाथ सिंह का भोपाल में निधन हो गया है, वह थे ?
(A) संगीतकार
(B) पूर्व मंत्री
(C) चिकित्सक
(D) समाजसेवी
      
Answer : पूर्व मंत्री
Question. 10 - हाल ही में, किस राज्य ने अपना पहला आईआईटी(IIT) परिसर प्रारंभ किया है ?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) मध्यप्रदेश
(D) असम
      
Answer : केरल