World Gk Quiz Part-152 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार 2015 जीता है ?
(A) फरेंधा सितम
(B) पेल्लोरा किउला
(C) एंगस डीटॉन
(D) पैत्रिक मोदियानो
      
Answer : एंगस डीटॉन
Question. 2 - इनमे से किस कंपनी ने EMC Corporation को खरीदने की योजना बनाई है?
(A) Dell
(B) Yahoo
(C) HP
(D) Google
      
Answer : Dell
Question. 3 - इनमे से किसे जेसी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) अरुण नागर
(B) दीपक शर्मा
(C) गणेश कुमार
(D) आईवी शशि
      
Answer : आईवी शशि
Question. 4 - इनमे से किसे असम राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
(A) फारूक खान
(B) अनवर हुसैन
(C) यशपाल सिन्हा
(D) रेमन बरुआ
      
Answer : रेमन बरुआ
Question. 5 - हाल ही में, गंगटोक में कौनसे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हाट (Mart) का उद्घाटन हुआ है ?
(A) तृतीय
(B) द्वितीय
(C) प्रथम
(D) चतुर्थ
      
Answer : चतुर्थ
Question. 6 - इनमे से कौन निवेश प्रबंधन कंपनी के लिए CEO के चयन के लिए बने पैनल के प्रमुख होंगे ?
(A) एस. प्रितापति
(B) शक्ति कांता दास
(C) मधुर मेहरा
(D) लक्ष्मी नारायण राजा
      
Answer : शक्ति कांता दास
Question. 7 - इनमे से किसे एचपीसीएल (HPCL) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) अव्वल खुराना
(B) अखिलेश ठाकुर
(C) दिनेश चंपा
(D) मुकुल सुराना
      
Answer : मुकुल सुराना
Question. 8 - इनमे से किसने हाल ही में, सीआईसी (CIC) कन्वेंशन का उद्घाटन किया है?
(A) देवेन्द्र फडणवीस
(B) अशोक गहलोत
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) स्मृति ईरानी
      
Answer : नरेन्द्र मोदी
Question. 9 - हाल ही में, 15 अक्टूबर 2015 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. APJ अब्दुल कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर उनके जन्म‍ स्थान रामेश्वरम को किस नाम से घोषित किया गया है ?
(A) मिशेलिन
(B) अटल
(C) अमरुत
(D) कलाम चा
      
Answer : अमरुत
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किसे DNA फिंगरप्रिंटिंग और निदान केन्द्र (CDFD) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) जगानानद विष्णु
(B) विजय जाधव
(C) जी आर चांडक
(D) गौरव सिन्हा
      
Answer : जी आर चांडक