World Gk Quiz Part-148 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किस व्यक्ति को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन सिस्टम का डायरेक्टर जनरल (महानिदेशक) नियुक्त किया गया है ?
(A) अविनाश चंदर
(B) गणेश शर्मा
(C) जे मंजुला
(D) चेपल गुनना
      
Answer : जे मंजुला
Question. 2 - इनमे से किस राज्य सरकार ने राज्य में अपने मौजूदा और भविष्य की गतिविधियों के संबंध में चार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (आईओसी, ओएनजीसी, ओआईएल और गेल) के साथ समझौता ज्ञापन प
(A) राजस्थान
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मधयप्रदेश
(D) हरियाणा
      
Answer : राजस्थान
Question. 3 - हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 4.5%
(D) 6%
      
Answer : 6%
Question. 4 - इनमे से किस समुदाय द्वारा "पर्यूषण पर्व" मनाया जाता है ?
(A) हिन्दू
(B) जैन
(C) इस्लाम
(D) बुद्ध
      
Answer : जैन
Question. 5 - हाल ही में इनमे से किसने मुम्बई वार्ता: एक टीबी मुक्त भारत की ओर का शुभारंभ किया है ?
(A) उद्दव ठाकरे
(B) रिचर्ड वर्मा
(C) अरुण जैठ्ली
(D) PM नरेन्द्र मोदी
      
Answer : रिचर्ड वर्मा
Question. 6 - हाल ही में इनमे से किस राज्य में "वैश्विक निवेशक सम्मेलन" का शुभारंभ किया गया है ?
(A) राजस्थान
(B) मणिपुर
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : राजस्थान
Question. 7 - इनमे से किसने हाल ही में "एमटूएम रसियन ओपन 2015" का ख़िताब जीता है ?
(A) डेविड हार्से
(B) ज्योति रंधावा
(C) आवेल नूनम
(D) ली स्लेटरी
      
Answer : ली स्लेटरी
Question. 8 - इनमे से किस कंपनी ने भारत में हैंडसेट बनाने के लिए अगले तीन वर्षों में 50 मिलियन अमेरीकी डॉलर(लगभग 300 करोड़ रूपये) का निवेश करने की योजना बनाई है ?
(A) नोकिया
(B) सैमसंग
(C) एप्पल
(D) जियोनी
      
Answer : जियोनी
Question. 9 - हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "अशोक सिंघल" का निधन हो गया है, वह थे: ?
(A) डॉक्टर
(B) राजनेतिज्ञ
(C) शिक्षक
(D) क्रिकेटर
      
Answer : राजनेतिज्ञ
Question. 10 - हाल ही में इनमे से किस व्यक्ति ने ग्रीस के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है ?
(A) अंजोलो फेराद
(B) युसेन एलेक्स
(C) वासिलिकी थानोयू
(D) हुलियास तुरिरा
      
Answer : वासिलिकी थानोयू