World Gk Quiz Part-147 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में प्रकाशित की गयी प्रशिद पुस्तक "37 ब्रिजेज" इनमे से किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) मोह्हमद आसिफ
(B) आमिर हुसैन
(C) अभिषेक राणा
(D) मनीष पाण्डे
      
Answer : आमिर हुसैन
Question. 2 - इनमे से कौनसी महिला भारतीय क्रिकेटर है जिसने हाल ही में अपने एकदिवसिय करियर में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) शुभांगी शर्मा
(B) मनीषा तिवारी
(C) मिताली राज
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मिताली राज
Question. 3 - हाल ही में, रतन टाटा ने निम्नलिखित में से किस कंपनी में एक अज्ञात निवेश किया है?
(A) टैक्सी फॉर श्योर
(B) भारती एयरटेल
(C) एम्पीयर
(D) फोक्स्कोन्न
      
Answer : एम्पीयर
Question. 4 - संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गरीबी का कितना प्रतिशत 2011-12 तक समाप्त कर दिया गया है ?
(A) 30%
(B) 70%
(C) 50%
(D) 65%
      
Answer : 50%
Question. 5 - भारत और कजाकिस्तान ने सतपायेव तेल ब्लॉक में खोजपूर्ण ड्रिलिंग प्रारंभ की है| निम्नलिखित में से कौनसी भारतीय कंपनी सतपायेव तेल ब्लॉक में ड्रिलिंग में शामिल है ?
(A) ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
(B) रिलायंस पेट्रोलियम
(C) भारत पेट्रोलियम
(D) इंडियन ऑयल
      
Answer : ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
Question. 6 - हाल ही में जेरोम चार्ल्स वेइनट्राब (J निर्माता निर्माता erome Charles Weintraub) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) डॉक्टर
(B) समाजसेवी
(C) कृषि सहायक
(D) निर्माता
      
Answer : निर्माता
Question. 7 - हाल ही में पांचवें युवा डेल्फिक खेलों की मेजबानी किसे सौंपी गई है ?
(A) बेंगलोर
(B) गोवा
(C) पणजी
(D) जयपुर
      
Answer : गोवा
Question. 8 - हाल ही में, इनमे से किस राज्य सरकार ने राज्य में आतंकवाद निरोधक दस्ते, ATS के गठन को मंजूरी दी है ?
(A) आसाम
(B) झारखण्ड
(C) पंजाब
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : झारखण्ड
Question. 9 - इनमे से किसने एपिया (समोआ) में पांचवें युवा राष्ट्रमंडल खेलों के 62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण जीता है ?
(A) समिक्ष बहुजक
(B) दीपक लाठेर
(C) विजेंदर सिंह
(D) अवल प्रताप
      
Answer : दीपक लाठेर
Question. 10 - इनमे से किस व्यक्ति ने तीन दिवसीय 10 वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
(A) प्रणब मुखर्जी
(B) अशोक गहलोत
(C) उद्दव ठाकरे
(D) PM नरेन्द्र मोदी
      
Answer : PM नरेन्द्र मोदी